DGP-UP ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ का किया गया भ्रमण/निरीक्षण...


D.P शुक्ला Sharp Media 

मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 10.02.2022 को विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। भ्रमण/निरीक्षण के दौरान डा0 अतुल कुमार मित्तल निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कार्य प्रणाली, तकनीकी दक्षता आदि के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। 


पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के समस्त अनुभागां यथा-कम्प्यूटर फोरेन्सिक अनुभाग, बायोलॉजी अनुभाग, सीरोलॉजी अनुभाग, आग्नेयास्त्र अनुभाग, रसायन अनुभाग, विष अनुभाग, भौतिक अनुभाग, फोरेन्सिक एकास्टिक अनुभाग, प्रलेख अनुभाग, डीएनए अनुभाग का भ्रमण किया गया एवं वहाँ कार्यरत वैज्ञानिको से कार्य करने की प्रक्रिया, उपकरणों की जानकारी आदि प्राप्त करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया गया। आई0सी0जे0एस0 सिस्टम के ई-फोरेन्सिक मॉड्यूल पर प्रयोगशाला में प्राप्त होने वाले मामलों की प्राप्ति अनुभाग द्वारा फीड किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी।

निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा प्रयोगशाला के अनुभागो में लम्बित जाँचो के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि लम्बित जाँचो पर विशेष अभियान के तहत निरन्तर निस्तारण किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा और अधिक तीव्रता से लम्बित जाँचो के निस्तारण के निर्देश दिये गये। 


निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा उ0प्र0 में कार्यशील अन्य प्रयोगशालाओं व शीघ्र ही स्थापित होने वाली प्रयोगशालाओं के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रस्तुतिकरण पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा प्रयोगशाला में नव नियुक्त वैज्ञानिक अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर उनको प्रयोगशाला के प्रति समर्पित रहते हुए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं सहित विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्य राजपत्रित अधिकारी उपनिदेशक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ