भूवीर वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के सहयोग द्वारा दिनांक 26—2—2022 को (HOWDY YOGI USA) कार रैली का आयोजन ह्यूस्टन टैक्सेस यूएसए में प्रातः 10:00 बजे किया गया ।
भूवीर वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्रेंड्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रवासी भारतीय समुदाय के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तनकारी नेतृत्व गण माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी, प्रधानमंत्री भारतीय गणराज्य एवं माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कार्यों के प्रचार प्रसार एवं तत्कालीन विधानसभा चुनावों में जन समुदाय में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी होने की कामना के लिए दिनांक 26—2—2022 को हावडी (HOWDY YOGI USA) कार रैली का आयोजन ह्यूस्टन टैक्सेस यूएसए में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया गया। कार रैली का आयोजन शुगर लैंड पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण एवं सहयोग से सम्पूर्ण किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन भूवीर वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के कोर टीम मेंबर जिया मंजरी, मनीषा गांधी, राजेश पटेल, हरी अय्यर, विवेक वसिष्ठ एवं निरंजन कुमार गुप्ता के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
Houston Texas प्रशासन और police का हम सभी धन्यवाद करते हैं l कार रैली में अनुमानित 100 से अधिक कारें सम्मिलित हुईं जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रवासी भारतिय समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इससे पूर्व भी इस प्रकार से मतदान जागरूकता हेतु सेनफ्रांसिस्को, गोल्डन गेट, शिकागो में भी प्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा यह जागरूकता अभियान कार रैली का आयोजन किया जा चुका है एवं विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की जागरूकता रैली की योजना है उनमें से कुछ नाम न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, अटलांटा, लास एंजिल्स, डालस इत्यादि उल्लेखनीय है ।
जिया मंजरी - संचालिका
भूवीर वैलफेयर ट्रस्ट
0 टिप्पणियाँ