सीतापुर विo सo भाजपा प्रत्याशी *राकेश गुरु* ने आज बट्सगंज वार्ड में *पूर्व सभासद अखिलेंद्र विक्रम* *सिंह* के नेतृत्व में बैठक की जिसमे मोहल्ले के सभी वर्ग के लोग शामिल रहे जिसमे अखिलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा योगी सरकार की नीतियों को बताया गया और राकेश गुरु को समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की साथ ही माo प्रधानमंत्री मोदी जी के संबोधन को सुनने के लिए 16 फरवरी को ग्रास फॉर्म के सभी को अपनी उपस्थिति और समर्थन देने की बात कही और राकेश गुरु ने कहा कि हम एक स्कूटर के मैकेनिक है हमने 35 वर्ष आपकी जो सेवा की कहे वो स्कूटर की हो या इन्वर्टर की उसमे अगर कोई कमी आई हो मेरे तरफ से तो बताए और बताया अगर आज मुझे यह अवसर मिला तो ये आप लोगो को आशीर्वाद,प्रेम,व्यवहार है ।
और मेरा सौभाग्य होगा की मुझे आप लोगो की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा अभी तक केवल स्कूटर और बैट्री की जिम्मेदारी निभाई है अब अगर आप लोगो ने मुझे अपना नेतृत्व दिया तो जरूर एक परिवार की तरह बखूबी निभाऊंगा और सभी का अभिवादन किया और 23 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी प्रबुद्धजनों से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर अपनी कीमती वोट देकर भारतीय जनता पार्टी की योगी जी की मोदी जी की और आम जनता की सरकार बनाने का किया हम लोगो को करना है जिससे हमारा देश और प्रदेश सुरक्षित रहे।
0 टिप्पणियाँ