Priyanka Gandhi ne Unnati ka विधान जारी किया,कहा Uttar Pradesh ki Unnati ka rasta करेगा यह विधान तैयार


UP Fatehpur /  कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी ने  यूपी कांग्रेस का घोषणा पत्र  आज जारी किया  कांग्रेस का मानना है कि  उत्तर प्रदेश की जनता एक ऐसी सरकार  की हकदार है  जो उनकी प्रगति और भलाई को अपने एजेंडे के केंद्र मे रखें  प्रदेश की जनता को एक ऐसी राजनीतिक  व्यवस्था चाहिए जो उनके जीवन में  सकारात्मक बदलाव ला सके  /सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।,किसानों का कर्जा 10 दिन में माफ किया जाएगा।,बिजली बिल आधा किया जाएगा।,

20 लाख सरकारी नौकरियां देंगे,। 12 लाख पद खाली हैं जिसे भाजपा ने नहीं भरा है। हम आठ लाख नौकरियां और देंगे।,10 लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त व्यवस्था करेंगे।,आवारा पशुओं से नुकसान होने पर 3000 रुपये मुआवजा दिया जाएगा।,दो रुपये में गोबर खरीदा जाएगा। जैसा कि छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है।,छोटे व्यापारियों की मदद करेंगे और लघु उद्योगों को और मजबूत बनाएंगे, संविदा नियुक्तियां बंद की जाएगी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा आउटसोर्सिंग बंद की जाएगी, झुग्गी वासियों को भूमि का अधिकार दिया जाएगा, 

ग्राम प्रधानों का वेतन पाच  हजार व चौकीदारों का वेतन भी बड़ा जाएगा, कोरोना के दौरान जान गवाने वाले योद्धाओं के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, शिक्षामित्रों का नियमितीकरण वा मानदेय वृद्धि की जाएगी, अनुसूचित जातियों व जनजातियों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, सच्चाई लिखने वाले और दिखाने वाले पत्रकारों से मुकदमे खत्म  किए जाएंगे , महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती  उनके अपने जिले में की जाएगी, किसानों व बुनकरो के लिए विधान परिषद में आरक्षण, मध्यवर्ग के लोगों के आवास के लिए किफायती दर  पर जमीन उपलब्ध करवाएंगे, शिक्षकों के दो लाख खाली पड़े पद भरे जाएंगे, दिव्यांगों के लिए ₹300 पेंशन और अनुदान देंगे, 

कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम अब तक दो घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं जिसमें से  पहला महिलाओं के लिए और दूसरा युवाओं के लिए था अब हम तीसरा और अंतिम घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं इसके लिए हमने करीब एक लाख लोगों से बाकी है जिनकी आकांक्षाओं को इसमें शामिल किया गया है हमने समाज के हर वर्ग से बात की और यह जन घोषणा पत्र तैयार किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ