अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय जी ने कहां है मध्य प्रदेश इंदौर श्री अहिल्या माता गौशाला जीव दया मंडल ट्रस्ट कैसरबाग क्योंकि बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग राजेंद्र नगर इंदौर के गौशाला में लगभग 150 गौ माता की मृत्यु भूख और प्यास के वजह से हुआ है इसका खुलासा अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के जुझारू कर्मठ गौ रक्षक श्री कुंदन पिपलोदिया , अभिषेक महेश्वरी अशीष प्रजापत राजेंद्र खामोश औकात चौधरी शेखर पटेल विजय पटेल भारत शर्मा आदि अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के कार्यकर्ता गौशाला में मौजूद थे
गौशाला में मीडिया के सामने गौशाला प्रबंधक के खिलाफ सच का आईना दिखाया बड़ी शर्म की बात है हिंदू समाज के चंद हिंदू गौशाला के नाम पर धंधा करते हैं सरकारी धन आपस में मिल बैठकर खा जाते हैं और गौ माता को भूख प्यास से अपनी जान देना पड़ता है इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मध्य प्रदेश की सरकार अभी तक खामोश क्यों है क्यों नहीं गौशाला प्रबंधक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके करवाई करें
अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री रेहान खिलजी को निर्देश दिया गया है माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को एक ज्ञापन पत्र देखकर गौशाला प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही कराये अगर कार्यवाही नहीं होती है अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ धरना प्रदर्शन करेगा और हिंदू समाज को जागरूकता करके गौ माता की हत्या करने वाले के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएगा
कलीम भारतीय जी ने कहां है हिंदू समाज के लोग जागे गौ माता को सम्मान दें गौमाता आस्था का प्रतीक है गौ माता के साथ जो भी धर्म और जात के लोग गौशाला खोलकर गौ माता को भूखे प्यासे मारते हैं उन्हें भरपेट भोजन नहीं देते हैं उनके खिलाफ आवाज उठाये तभी गौमाता को सम्मान मिलेगा गौ हत्या करने वालों को सजा मिलेगी
0 टिप्पणियाँ