पढ़ाई के साथ-साथ पिकनिक भी बच्चों को बुद्धिमान बनाने में सहायक- सलाहुद्दीन अन्सारी


(सीतापुर)- जनपद पुराने सीतापुर के पटिया मोहल्ले के नेशनल गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक सलाहुद्दीन अंसारी ने बताया बच्चो की अच्छी पढ़ाई के साथ साथ हर साल पिक्निक पे ले जाने से बच्चो का मन पढ़ाई की तरफ स्कूल की तरफ तेज़ी से ज्यादा बढ़ता है।


नेशनल गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक सलाहुद्दीन अंसारी ने बताया की हर साल बच्चो को पिक्निक पे ले जाते है आज 17 वी पिक्निक है स्कूल से हर साल सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को लाया जाता है आज हमारे स्कूल की 17 पिक्निक पूरी हो चुकी है।


स्कूल पिक्निक सदैव ही रोमांचित करता है ये वो समय होता है जो हमारी समर्तियो में हमेशा ताजा रहता है।और पिक्निक अपने दोस्तो के साथ स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ बिताए सबसे मनोरंजन और यादगार लम्हों में से एक होता है।



 साथ ही साथ आनंद लेने के बाद हम नए ऊर्जा से भर जाते है और नए सिरे से पढाई करते है और बड़े होने के बाद जब हम बीते हुए दिनों को याद करते है तब उसमे हमारा स्कूल अच्छी पढ़ाई और पिक्निक की बाते याद आती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ