नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज कोठी में बुधवार को जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई

 


बाराबंकी। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज कोठी में बुधवार को जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई।

        मुख्य वक्ता प्रदीप सारंग संस्थापक ग्रीन गैंग ने सम्बोधन में वर्षा जल संचयन विषयक वार्ता देते हुए कहा घर का पानी घर मे, खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रोकने की व्यवस्था जिस दिन बन जाएगी जल संचयन का कार्य पूरा हो जाएगा।

         युवाओं से बातचीत करते हुए सदानन्द वर्मा अध्यक्ष आँखें फाउंडेशन ने कहा कि जल है तो कल है। श्री वर्मा ने यह भी कहा कि जल की फिजूल खर्ची वाली आदतों में बदलाव करना होगा।

         


अध्यक्षता करते हुए विक्रम सिंह प्रधानाचार्य बाल विकास विद्या मंदिन इण्टर कालेज कोठी ने वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिचार्जिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

        विद्यालय शिक्षक राम मिलन वर्मा के संचालन में सम्पन्न जल संवाद कार्यक्रम को श्याम सुंदर , मनोज वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, उमेश कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, अवधेश कुमारी, गायत्री दीक्षित उमकांती, निहारिका श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

         इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पंकज कुमार व संतोष कुमार द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुष्टि शर्मा, द्वितीय दिव्यांशी रस्तोगी, तृतीय गरिमा सिंह व विशाल यादव तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रोली, द्वितीय मीनाक्षी पटेल, तृतीय महिमा सिंह रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ