अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ की राष्ट्रीय कैंप कार्यालय लखनऊ में संगठन को नई दिशा

 


अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ की राष्ट्रीय कैंप कार्यालय जय हिंद मार्केट लखनऊ में संगठन को नई दिशा और कर्मठ गौ सेवकों को संगठन में जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने तथा गौ सेवा गौ रक्षा करने के लिए गौ रक्षकों को गोबर से अनेक प्रकार की ट्रेनिंग दिलाने की योजनाएं बनाई जा रही है जिससे गोपाल गौ रक्षकों को रोजगार उपलब्ध कराए जा सके

अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय जी ने कहां है पूरे भारत में केंद्र सरकार को चाहिए गौ हत्या पर कानून बनाएं गौमाता को सम्मान दिलाये 

गौमाता और नंदी आस्था का प्रतीक है अन्य प्रदेशों में जैसे तेलगाना कर्नाटका मणिपुर त्रिपुरा मेघालय केरल तमिल नाडु आदि प्रदेशों में बैल काटने का राज्य सरकार द्वारा परमिशन दिया गया है उन प्रदेशों के मुख्यमंत्री हिंदू होकर नंदी की हत्या कराने का कानून वापस लेना चाहिए अपने-अपने प्रदेशों में गौ हत्या मुक्त प्रदेश बनाएं शीघ्र इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उन प्रदेशों में जहां पर नंदी की हत्या मांस बिकता है उन प्रदेशों में प्रतिबंध लगाये

अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ शीघ्र जंतर मंतर नई दिल्ली पर धरना देगा

कलीम भारतीय जी ने संगठन का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से श्री सरवन कुमार रस्तोगी को बधाई दिया तथा मेहताब खान चांद, मुकेश जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, साजिद खान राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक महासंघ, रेहान खिलजी, राजकुमार वर्मा, मृगेंद्र भागवती ,पवन गोयल, पंडित सौरव शर्मा, को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है सभी प्रवक्ता को चाहिए गौ माता के प्रति प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक आवाज पहुंचाये  ताकि गौ हत्या करने वाले गौ तस्करी करने वाले गौ मांस बेचने वाले को कानून के हवाले कराई जा सके

इस बैठक में अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासनिक महताब खान चांद राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी इमरान अली एवं सुबा देवराज गौड़ा, रईस अहमद नरेंद्र बिष्ट बलदेव सिंह सिंह राज यादव शीतल शर्मा महिला प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तथा अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ