ज्वेलरी की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे सर्राफ व्यवसायी की रविवार शाम लगभग 7:30 बजे आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटने का प्रयास किया गया। लेकिन रास्ते में अन्य राहगीरों को आते देखकर लुटेरे बाइक से फरार हो गये थे।
सर्राफ व्यवसायी के साथ हुयी इस तरह की वारदात का पर्दाफाश पुलिस अब तक नहीं कर सकी है। बुधवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला कोषाध्यक्ष युवा नेता शुभम रस्तोगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। थाना कोतवाली बिसवां अन्तर्गत सिरसी सरैंय्या गांव निवासी रामू रस्तोगी पुत्र गया प्रसाद रस्तोगी पिछले लगभग दस वर्षों से सदरपुर थाना क्षेत्र के देबियापुर बाजार के पास ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं।
रोज की तरह वह रविवार शाम लगभग 7:30 बजे दुकान बंद कर झोले में लाखों की कीमत का दुकान का सारा सोने चांदी का जेवर लेकर बाइक से अपने घर सिरसी सरैंय्या गांव जा रहे थे। जब वह देबियापुर से आगे बिसवां थाना क्षेत्र के भगन्तापुर गांव के पास मोड़ पर पहुंचे तो पहले से घात लगाये खड़े तीन लोगों में से दो लोगों ने उनकी दोनों आंखों में अचानक मिर्च पाउडर डालकर लूटने का प्रयास किया। जहां निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। युवा नेता शुभम रस्तोगी ने जल्द से जल्द अगर मामले का पर्दाफाश ना हुआ तो जल्द ही धरना प्रदर्शन शुरू होगा।
0 टिप्पणियाँ