सैनिक बंधु बैठक 26 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी आयोजित
बैठक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में होगी
*पूर्व सैनिकों /विधवाओं तथा उनके आश्रितों की समस्याओं का किया जाएगा निराकरण*
*बैठक में वीर नारियों को भी किया जाएगा सम्मानित*
*23 अप्रैल सूचना विभाग कुशीनगर।*
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा उनके आश्रितों को सूचित करते हुए बताया कि दिनांक 26 अप्रैल 2022 को 12:30 बजे सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कुशीनगर के बैठक हॉल में होना निश्चित किया गया है।
इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि उक्त बैठक पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में वीर नारियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
विंग कमांडर ने अपील करते हुए कहा कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ प्राप्त करें, और इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी हेतु कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।संपर्क नंबर 05564- 240272, 7839553262 व 9891825580 है।
0 टिप्पणियाँ