अवर अभियंताओं का चल रहा असहयोग आंदोलन व 4,5,6 अप्रैल को सामुहिक अवकाश पर जाने का आंदोलन आज स्थगित हो गया। आज अपराह्न सचिवालय में ऊर्जा मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ व अवर अभियंता संगठन के प्रतिनिधियों के बीच हुई विस्तृत वार्ता के बाद संगठनों ने उनके आश्वासन पर पूर्ण रूप से विश्वास करते हुए आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। संगठनों के प्रतिनिधियों ने ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के तानाशाही पूर्ण रवैये, शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार और ब्याप्त भय के वातावरण के बारे में विस्तार से अवगत कराया और उन्हें सभी मुद्दों का लिखित ज्ञापन दिया।। इसपर माननीय ऊर्जा मंत्री ने संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बिजली ब्यवस्था में सुधार हेतु सभी संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। और कार्य का बेहतर वातावरण बनाया जाएगा।उन्होंने यह भी निर्देश जारी किया कि संगठनों द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार के मामलों विशेषतया ई आर पी घोटाला, स्मार्ट मीटर खरीद, सबसे सस्ती बिजली देने वाले उत्पादन निगम को कोयला खरीदने के लिए धनराशि न देना और बाजार से 21 रुपए प्रति यूनिट की बिजली खरीदना,बड़ी संख्या में सलाहकारों की नियुक्ति आदि पर ऊर्जा निगमों का प्रबंधन लिखित टिप्पणी दे जिससे इस पर कार्यवाही की जा सके।।
0 टिप्पणियाँ