स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के अंतर्गत नव प्रवेषित बच्चों तथा अभिभावकों के उन्मुखीकरण हेतु "चहक" कार्यक्रम का आयोजन

 


बाराबंकी। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलरिया गार्दा बालक में स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के अंतर्गत नव प्रवेषित बच्चों तथा अभिभावकों के उन्मुखीकरण हेतु "चहक" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

           कार्यक्रम में शिशु मित्र सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग ने बच्चों को हँसाते हुए ज्ञान वर्धक जानकारियाँ प्रदान की। श्री सारंग ने कहा कि कुछ बड़ा बनने के लिए हर रोज सुबह शाम घर पर पढ़ाई जरूरी है।

     


     पूछे गए छोटे छोटे सवालों के जवाब भी सलोनी, संकल्प, मानवी सहित अनेक बच्चों ने दिए। कैसे पढ़ाई करें इस विषय पर प्रेरित करते हुए उत्साहजनक वातावरण बना दिया गया। बच्चों ने भी खूब बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती पारुल शुक्ला द्वारा आयोजित "चहक" कार्यक्रम में अभिभावक शिक्षामित्र तथा रसोइया भी सम्मिलित हुए। आरम्भ में बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ