बाराबंकी। कल्याणी नदी के तट पर बाबा बल्ली दास कुटी मसौली के प्रांगण में पर्यावरण सैनिकों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कल्याणी नदी सेवा समिति का गठन किया गया। ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना द्वारा आयोजित बैठक में भूमि, वायु, जल प्रदूषण विषयक चचाएं की गईं।
अध्यक्षता करते हुए ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने कहा कि नदियाँ समाज के विकास की आधार हैं। नदियों के जल से ही बिजली उत्पादन होता है जिससे खेती और औद्योगिक उन्नति में बहुत ही सहायक है। श्री सारंग ने यह भी कहा कि नदियाँ हमारी संस्कृति की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कल्याणी नदी सेवा समिति की नवगठित समिति के संरक्षक महंत रमेश दास व राम हर्ष दास, अध्यक्ष श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष देवी शंकर सोनी, सचिव प्रेम नंद वर्मा, प्रचार प्रसार सचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज रावत, व्यवस्थापक मोहित कुमार हैं।
आँखें फाउंडेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा ने नवगठित समिति को शपथ दिलाई तथा रमेश चन्द्र रावत के संयोजन में नव गठित पदाधिकारी व सदस्य गण ने कल्याणी नदी का जल अँजुरी में लेकर नदी व जलश्रोत बचाने का संकल्प लिया।
संकल्प लेने वालों में धर्मेन्द्र विद्यार्थी, शिव कुमार मौर्य, दीप माला, शशिप्रभा, अम्बरीस वर्मा, एड अरविंद कुमार, राम चन्द्र, प्रेम कुमार, सर्वेश कुमार, राज कुमार, उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ