जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राजवीर सिंह दिलेर

 


हाथरस /कलेक्ट्रेट सभागर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जिले के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने एवं केन्द्र/प्रदेश सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। 

बैठक के दौरान मा0 विधायक/सदस्य/जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, जर्जर विद्युत के तारों, विद्युत की कटौती, खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत, जनपद में बंदरों की समस्या, स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की उपलब्धता, संचारी रोगों से बचाव हेतु शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव, नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता, अमृत योजना के तहत पेयजल की उपलब्धता आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। माननीय सांसद जी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं के संबंध में की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप में उपलब्ध कराने तथा गरीब तबके के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभांवित तथा गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु अधिकारियों से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।  

     


 कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ गांव के किसान, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। मा0 सांसद जी ने समस्त विभागों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सूची एवं उनकी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। ़

मा0 सांसद श्री दिलेर जी ने परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी की। परियोजना निदेशक ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मासिक निर्धारित 13.08 (मानव दिवस लाख में) लक्ष्य के सापेक्ष 12.92 (मानव दिवस लाख में) आयोजित किये गये है, जोकि लक्ष्य का 98.78 प्रतिशत है। जिसके तहत 41657 परिवारों को रोजगार दिया गया है। जिसमें से इस वर्ष मानव दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी लगभग 17.11 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद में बहने वाली सेंगर तथा ईशन नदी का जीर्णोंद्धार मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है। मा0 सासंद जी ने अधिक से अधिक लोगों को रोजगार सृजन कराने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक ने बताया कि एन0आर0एल0एम योजना के तहत 1515 समूहों का गठन किया गया है। प्राधानाचार्य आई0टी0आई0 ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के निर्धारित लक्ष्य 105 के तहत प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर डाटा इन्ट्री में ऑपरेटर 70 तथा फील्ड टैक्नीशियन कम्पूटिंग पैरीफेरल के 70 प्रशिक्षार्थिओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मा0 सांसद जी ने विभिन्न रोजगार के क्षेत्रों में प्रशिक्षण दे रही ऐजेंसियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्रदान करते हुए प्लेसमेंट दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जनपद में लावारिस सड़कों का चिन्हीकरण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा नई सड़कों के निर्माण उपरान्त मा0 क्षेत्रीय विधायक से शुभारम्भ कराने एवं शिलान्यास पट्टिका लगाने के निर्देश दिए तथा स्वीकृत सड़कों का निर्माण एवं गढ्ढा मुक्ति कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 1465, वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना में 36311, निराश्रित महिला पेंशन/विधवा पेंशन योजना में 25959 तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना में 7581 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन/विधवा पेंशन योजना तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना में लाभार्थियों को भुगतान कर दिया गया है। मा0 सासंद जी ने अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 6912 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके तहत 5815 चयन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष 1097 का कार्य पूर्ण किया जाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 151 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके तहत 138 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है। मा0 सांसद जी ने आवासों के चयन प्रक्रिया एवं किस्तों का भुगतान गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से करने के निर्देश दिए, जिससे कि पात्र लाभार्थियों को ही योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत कराये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल सागर वशिष्ठ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, वित्तीय प्रगति, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय अंधता निवारण, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम, पी0सी0पी0एन0डी0टी, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं तथा जनपद में अब तक 351800 लक्ष्य के सापेक्ष 130158 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये है। गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति खराब होने पर मा0 सांसद जी ने सूची में दर्ज सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाते हुए योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राजस्व परिषद उ0प्र0 भू-मानचित्र डिजिटाईजेशन की प्रगति विवरण, ग्रामों का ऊर्जीकरण, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी की। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण शतप्रतिशत खाद्यान वितरण कराने के निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपस्थित मा0 विधयक/सदस्य/जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उक्त समस्याओं के संबंध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने एवं मा0 जनप्रतिनिधिओं को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा मा0 जनप्रतिनिधि किसी भी विभाग से संबंधित सूचना प्राप्त करने हेतु परियोजना निदेशक से सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रदेश/शासन की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं सहित जनपद के निर्माण कार्यों, जन कल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्यो को गुणवत्ता सहित समय से पूरा करने को कहा।

मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान जो भी निर्देश दिये गये है उन सभी निर्देशों का पालन जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जायेगा। 

बैठक के दौरान मा0 विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद ऋषिपाल सिंह, पूर्व सांसद/विधायक डा0 बंगाली सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस आशीष शर्मा, ब्लाक प्रमुख सि0राऊ श्रीमती सुदामा देवी, चेयरमैन नगर पंचायत सादाबाद रविकान्त अग्रवाल, समिति सदस्य प्रीती चौधरी, योगेश चन्द्र शर्मा, कुशल पाल सिंह, दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी, ओसी कलेक्टेªेट तथा समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी

रिपोर्ट.... हसरुददीन शाह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ