भाजपा विधायक मनीष रावत ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

 


भाजपा विधायक मनीष रावत ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

आईसीडीएस विभाग ने दो बच्चों का अन्नप्रासन और दो महिलाओं की गोदभराई कराई

मोहित श्रीवास्तव,सिधौली(सीतापुर)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा काउंटर लगाकर आगंतुक को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनीष रावत द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा आईसीडीएस विभाग द्वारा दो बच्चों का अन्नप्रासन व दो गर्भवती महिला के गोदभराई का कार्यक्रम कराया गया।

विधायक मनीष रावत ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विभागों के काउंटरों पर जाकर उनका निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अंतिम आदमी तक लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है ।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत, आयुष विभाग,होम्योपैथ, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,पंचायती राज विभाग,युवक महिला मंगल दल, पी आर डी,बाल विकास पुष्टाहार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन,मिशन इंद्रधनुष,स्पर्श कुष्ठ जागरूकता परिवार कल्याण,आयुष्मान भारत,परिवार नियोजन,कोविड हेल्प डेस्क एवं अन्य विभागों द्वारा 1600 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर आईसीडीएस द्वारा अंजू रावत के पुत्र अंशुमान एवं शिवानी की पुत्री वर्षा का अन्नप्रासन संस्कार एवं अनीता,रिहाना का गोदभराई कार्यक्रम कराया गया।

इस अवसर पर अपर चिकित्साधिकारी कमलेश चंद्रा डॉ आर के वर्मा रीता प्रभाकर,रीता मौर्या,मीना त्रिपाठी,जयमाला, शैलेन्द्री कनौजिया,बच्चे बाजपेई, मुकेश तिवारी,पंकज यादव,पीयूष शुक्ला,रोहित सिंह,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ