सीएचसी गोंदलामऊ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, हर गरीब का फ्री में होगा इलाज -कौशल किशोर


 स्वास्थ्य मेले में 582 मरीजों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ, स्वास्थ्य मेले में अपने जीवन में कभी भी नशा न करने का लिया संकल्प 


गोंदलामऊ /सीतापुर  सीतापुर के सीएचसी गोंदलामऊ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया  मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया मेले में आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी सहित 12 विभाग उपस्थित होकर लगभग दो दर्जन  स्टाल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व पंजीकरण किए गए लोगों को दवाइयां दी गई।


 स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सभी स्टालों पर जाकर लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित मरीजों को दवाइयां भाटी मेले में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब हर गरीब को अपना इलाज करना आसान हो गया है भारत में कोई भी रोग लाइलाज नहीं है हर रोग का इलाज स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क किया जाता है।


 छय रोग जैसी भयंकर बीमारी अब लाइलाज नहीं रही इसका हर सीएससी पर निशुल्क संपूर्ण इलाज हो रहा है और मरीज के बैंक खाते में ₹500  प्रति माह 6 महीने तक सरकार भेजने का काम कर रही है छय रोग के मरीजों से किसी प्रकार का भेदभाव ना करें उनके पास जब बैठे मास्क जरूर लगाए रखें और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में सभी को जागरूक किया हर गरीब परिवार से अपील की कि वह पंजीकरण कराकर सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाएं कार्यक्रम में  नुक्कड़ नाटक के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया  अंत में भाजपा गोंदलामऊ मंडल महामंत्री कल्लू सिंह ने अपने जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प लिया स्वास्थ्य  मेले में राज महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ,सीएचसी अधीक्षक धीरज मिश्रा, डॉ पंकज कनौजिया, डॉक्टर  सारिक, डॉक्टर रिचा, फार्मासिस्ट नंदकिशोर तिवारी  व भाजपा गोंदलामऊ मंडल अध्यक्ष सूर्य बक्स सिंह, जिला मंत्री सुधीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन, रामनिवास विश्वकर्मा,  प्रवीण श्रीवास्तव, मनोज रावत ,चंद्रप्रकाश सिंह, सौरभ सिंह  अशोक सिंह, सुभाष गिरि, कल्लू सिंह , प्रवीण अवस्थी सहित सैकड़ों मरीज मेले में मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ