जिला पंचायत सभागार में बैठक, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल ने की




 जिला पंचायत कुशीनगर की बैठक जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई ।उक्त बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जायसवाल ने की।

 उक्त बैठक में जिला पंचायत की पूर्ववर्ती बैठक के कार्यवृत्त संदर्भित कार्यवाही तथा जनपद के विभिन्न विभागों के विभागध्यक्षो से  जनपद से जुड़ी समस्याओं के बारे में सवाल जवाब किया गया।

 


इस क्रम में जिला वित्तीय वर्ष 2022-23 का मूल बजट एवं वर्ष 2021- 22 की पुनरीक्षित बजट का अनुमोदन पर विचार किया गया, जनपद के विकास संबंधी विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई, वित्तीय वर्ष 2022-23  की वार्षिक कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया, जिला पंचायत द्वारा पूर्व में स्वीकृत एवं अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण कराने की स्वीकृति पर विचार किया गया।

 जिला पंचायत की उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष से जिला पंचायत के सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने जवाब तलब किया। इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता विद्युत से जर्जर तार की समस्या, तार चोरी की समस्या, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या, संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं करने की समस्या, अधीक्षण अभियंता जल निगम से पानी सप्लाई नहीं होने की समस्या, नीर निर्मल परियोजना के संदर्भ में उत्पन्न समस्या, टैंक से पानी सप्लाई नहीं होने की समस्या आदि, बाढ़ विभाग से वाटर लॉगिंग की समस्या, टेंडर के अनुसार कार्य नहीं किए जाने की समस्या, अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने की समस्या आदि उठाई गई । इस संदर्भ में बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति की वजह से मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उनका एक दिन का वेतन  रोका गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस संदर्भ में बाढ़ खंड के उपस्थित अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि 30 अप्रैल तक सभी पेंडिंग मामलों में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर के स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं आने की समस्या, जच्चा बच्चा केंद्र की समस्या, स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति की मांग इत्यादि से संबंधित समस्याएं उठाई गई। इस संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत डॉक्टर्स की रोस्टर सूचना विभाग के माध्यम से जारी किया जाए। समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडे से सामूहिक विवाह योजना के खाते से संदर्भित समस्या उठाई गई। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग से क्षतिग्रस्त पुलिया, गड्ढा युक्त सड़क इत्यादि की समस्याओं को उठाया गया। सभी संबंधित अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों /जिला पंचायत सदस्यों के सवालों के जवाब दिए तथा समय से सभी शिकायतों का निस्तारण किए जाने का आश्वासन भी दिया।

 अंत में सभा को संबोधित व समापन करते हुए माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि सरकार के विकास की योजनाओं को नियमानुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंच सके व सरकार की मंशा तथा उद्देश्य भी पूरा हो सके।

 इस अवसर पर माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, माननीय विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, माननीय सांसद देवरिया आंशिक कुशीनगर प्रतिनिधि राधेश्याम पांडे, जन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी आर0 एस0 गौतम, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडे, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, एक्सईएन विद्युत , एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एक्सईएन जल निगम, जिला गन्ना अधिकारी व जनप्रतिनिधियों में खड्डा विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, दीपक यादव, प्रमोद कुमार सक्सेना तथा समस्त संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारीगण व  जिला पंचायत सदस्य गणों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ