हाथरस,सिंकद्रा राऊ मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा के पदाधिकारियों ने SDM द्वारा राज्यपाल उत्तर प्रदेश को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

 


हाथरस,सिंकद्रा राऊ मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा के पदाधिकारियों ने SDM द्वारा राज्यपाल उत्तर प्रदेश को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

हाथरस,सिंकद्रा राऊ मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा के जिला अध्यक्ष एव कार्यकारणी के समस्त पत्रकारों ने उप जिला अधिकारी अंकुर वर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ को एक 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और कहा कि आपका ध्यान इस ओर आकर्षित कराना है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं तथा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगाए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है जिस कारण पत्रकारों भारी आक्रोश है आज दिनांक 20/04/ 2022 को मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा संगठन के माध्यम से पत्रकारों की निम्न मांगे की इस प्रकार है 


1- प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमले को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो 


2-बलिया में लगाए गए पत्रकारों पर मुकदमे वापस लिए जाएं 


3 -उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमों की  उच्च स्त्तरीय  जांच हो एवं जांच के दौरान पत्रकारों की तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए 

जनपद एवं तहसील पर कार्यरत गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सूचना विभाग से पहचान पत्र जारी किया जाए जिससे असली  व फर्जी पत्रकारों का फर्क सामने आ सके,..


 उक्त मांगे तत्काल प्रभाव से उपरोक्त  मांगे पूरी की जाए इस मौकेपर अजीत शर्मा पत्रकार गौरव पचोरी पत्रकार हसरुद्दीन शाह (जिलाध्यक्ष) मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा रविंद्र यादव पत्रकार चंद्रप्रकाश पत्रकार फैजान भारती  मुनाजिर हुसैन पत्रकार ऋतुराज चंचल पत्रकार आदि मौजूद थे.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ