श्री सिद्धेश्वर मंदिर में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत शिवलिंग एवं फर्श- दीवारों पर जयपुर के कारीगरों द्वारा मकराना पत्थर से निर्माण किया गया ।उसी के क्रम में श्री सिद्धेश्वर मंदिर के अंतर्गत चारों कोनों में श्री गणेश जी श्री विष्णु भगवान जी माता पार्वती जी और नंदी भगवान की मूर्तियों की स्थापना के लिए आचार्य अनिल शास्त्री ,आचार्य सुधीर दिक्षित और कुलदीप शुक्ल के द्वारा इन मूर्तियों का पूजन कराया गया ।प्रथम दिवस श्री सिद्धेश्वर मंदिर से पावन गोमती नदी भटपुर घाट तक कलश यात्रा निकाली गई फिर जलाधिवास,अन्नाधिवास और फलाधिवास के बाद इन मूर्तियों को चिंता हरण मंदिर जनता भट्ठा अलादादपुर के मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर श्री सिद्धेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल मिश्र,प्रवंधक स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती ,महामंत्री रघुवर दयाल शुक्ल ,राम आसरे पाण्डेय ,अनूप श्रीवास्तव ,आलोक जायसवाल, पुष्कर गुप्ता, राजेशगुप्ता,कमल सक्सेना, विवेक गुप्ता,कमलेश कटिहार ,भगवान बक्स सिंह ,पूर्व चेयरमैन गंगा राम राजपूत ,सभासद मुनन्नशुक्ला, संतोष कुमार मिश्र, ही निगम,रोहितपाण्डेय, सहित नगर के हजारों महिलाओं-भोले भक्तों की उपस्थिति रही।
मुख्य यजमान सुशीला धर्म पत्नी गोविंद चौरसिया द्वारा इन सभी कार्यक्रमों में पूजन अर्चन किया गया ।
आज इन मूर्तियों की मंदिर में स्थापना,पूजन और पूर्णाहूति के साथ भण्डारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।।
0 टिप्पणियाँ