एसपी सिटी ने चौपाल लगाकर महिला सशक्तिकरण/मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के साथ संवाद किया गया
प्रवीन रंजन सिंह ने शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिये चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी
महिलाओं पर विशेष ध्यान के साथ साथ पुरा सम्मान दे महिलाओं को
ब्यूरो रिपोट बिजनौर
------------
डॉ, प्रवीन रंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) और मनोज कुमार उपजिलाधिकारी नजीबाबाद जनपद बिजनौर द्वारा थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कलेहेड़ी मे चौपाल लगाकर महिला सशक्तिकरण/मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के साथ संवाद किया गया। शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिये चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिकरण/स्वावलंबन/सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है तथा महिला सम्बन्धी अपराधों/शिकायतों के प्रति पुलिस बेहद संवेनशील है। महिलाओं/बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हैल्पलाइन नंबर व सुरक्षा सम्बन्धी उपायों की जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक, थाना नजीबाबाद व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बाइट एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह
0 टिप्पणियाँ