छटा सालाना उर्स अलीमी,कादरी इब्राहीमी राजशाही

 


छटा सालाना उर्स अलीमी,कादरी इब्राहीमी राजशाही  

कस्बा फरीद नगर में  कुतबे आलम हज़रत हाफिज़ कारी अलीमुल्लाह शाह मुल्लन मियाँ कादरी राजशाही इब्राहीमी का उर्स पूरी शानो शौकत से मनाया गया जिसकी सर परस्ती दरगाह के सज्जादाह नशीन पीरे तरिक़त हज़रत मौलाना हमीदुल्लाह खान राजशाही ने की सदारत मुफ्ती रहमत उल्ला साहब ने की कयादत मौलाना शमश साहब ने की निजामत नकीब ए हिंदुस्तान मौलाना सय्यद केसर खालिद साहब ने की मुफ्ती रहमत उल्ला ने अपनी तकरीर में कहा इंसान अशरफ उल मख़्लूकात है मुसलमान को अपने नबी के बताए रास्ते पर चलना चाहीए जेसा मुल्लन मियां चले तभी तो आपको जिंदगी में और आज भी हर समाज के लोग अपनी जान निछावर करते है !महफिल का आगाज तिलावते कलामे पाक से हाफिज़ जुबेर ने किया कारी आबिद सय्यद उरूज मियाँ क़ासिम शम्सी कारी इसरार सय्यद अर्स्लान मोहम्मद उमर सहित सभी शायरों ने अपनी अपनी नात मन्क्बत से खूब समां बाँधा मुफ्ती रहीस ने तकरीर पेश की  और कहा की उर्स के माने शादी के है और शादी खुशी को कहते है और मोमिन के लिए अपने नबी का दीदार सबसे बड़ी खुशी है इसलिए मुल्ल्न मियां का उर्स खुशी का दिन है मुफ्ती इश्तियकुल कादरी ने तकरीर की 


और कहा के मुल्ल्न मियाँ जेसा बुज़ुर्ग इस दुनिया में नहीं है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मखलूक की खिदमत और यादें इलाही में लगादी उर्स में मुख्य अथिति रहे कुँवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक मोरचा भारतीय जनता पार्टी ने कहा के दरगाहो  पर कौमी यक जहती आपसी भाई चारा और देश भक्ति का पेगाम मिलता है 

 और कार्य क्रम में दुधेश्वर नाथ मठ मन्दिर के उप महन्त रमेशानंद गिरी जी महाराज 

ने कहा की भारत के महान सूफी मुल्लन मियाँ की दरगाह पर आने से मन को शान्ति प्राप्त हुई कियोंकि भारत में सूफी सन्त ही ऐसे है जिनके पास हर व्यक्ति को पियार मिलता है मैने मुल्लन मियाँ को नहीं देखा लेकिन उनके सुपुत्र

 


मौलाना हमीदुल्लाह खान राजशाही को देख रहे है जो रात दिन देश की तरक्की और हर समाज के लोगों के लिए फिक्र मन्द रहते है इससे पता चलता 

है जिनका बेटा ऐसा है तो पिता और गुरु कैसे होगे !

महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए क़दीम आलम एडवोकेट क्षेत्रीय महा 

मंत्री भाजपा इस्लाम बादशाह ज़िला अध्यक्ष भाजपा अल्प संख्यक मोरचा 



उसके बाद दरगाह के सज्जादाह  नशीन पीरे तरीकत हज़रत मौलाना हमीदुल्लाह खान राजशाही ने  अपने मुल्क भारत के लिए अमन शान्ति तरक्की भाई चारे और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के लिए दुआ की सेंकड़ों लोगों ने आमीन कहा उसके बाद दूर दराज़ से आए लोगो ने साहिब ए सज्जादा नशीन से दुआएं ली और लंगर चादर पेश की गई गुल पोशी हुई सभी दुआएं लेकर रुखसत हुए उर्स काफी तादाद में लोग शरीक हुए मुख्य रूप से हाजी दीन मोहम्मद हाफिज़ दानिश सूफी मोहम्मद अली मोहम्मद उम्र गजाला खान निशात खान गुड्डू खान शकील खान असदुल्ला खान इनामुल्लाह खान इकरामुललाह खान चुप्पे शाह ज़िया खान रामू ओमकार संजय अक्कु जितेंद्र गिरी ताहिर हाफिज़ क़ासिम फ़िरोज़ शमशाद 


इमरान सूफी नईम सूफी आसिफ सूफी आसिफ समीर खान बशारत खान शोएब खान आसिफ सगीर काशिफ मौलाना शहाबुद्दीन हाफिज़ क़ासिम सहित सेंकड़ों लोग शरीक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ