युवा नेता अमित अवस्थी ने कहां की जनता की समस्याएं समझी जाएं

 


उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर पूर्व विधानसभा प्रभारी और युवा नेता अमित अवस्थी ने कहां की जनता की समस्याएं समझी जाएं और जनता का काम किया जाए किसान और युवा की बात सुनी जाए मुझे कोई सरकार से गिला शिकवा नहीं भले हमारे दल अलग हो अवस्थी ने यहां तक कहा जनपद सीतापुर में कुछ कार्य ऐसे हैं जो सपा सरकार के कर आए हुए हैं अगर मैं बोलूं मेरी आवाज दवाई दी जाती है अवस्थी ने यहां तक कहा की मैं किसी जाति और धर्म के खिलाफ नहीं बोल पाऊंगा भले मेरी गर्दन उड़ा दी जाए कुछ जो लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं आ गए हम उन्हें दिखाएंगे की हम हिंदू हैं लेकिन इंसानियत वाले आज तलक अवस्थी ने 10 लोगों को अपने शरीर से रक्तदान किया है अवस्थी ने कहा जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं गरीब की बेटी में ₹100 दे दे वही बहुत है तब उन्हें हम हिंदू माने किसी गरीब की बेटी को पढ़ाने के लिए चंदा दे दे वही बहुत है तब उन्हें हम माने कि वह हिंदू हैं अमित अवस्थी ने कहा कोई विकास की बात नहीं करते सिर्फ जाति और धर्म की बात करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ