धरती पर हरियाली बढ़ाने की मुहिम ग्रीन गैंग की कोशिशों का असर दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। जीवन में प्रत्येक खुशी उमंग हर्ष और उल्लास के मौके पर वृक्षारोपण करने के उदघोष को अपनाते हुए

 


बाराबंकी। धरती पर हरियाली बढ़ाने की मुहिम ग्रीन गैंग की कोशिशों का असर दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। जीवन में प्रत्येक खुशी उमंग हर्ष और उल्लास के मौके पर वृक्षारोपण करने के उदघोष को अपनाते हुए महिला ग्रीन गैंग की नगर प्रभारी शशिप्रभा ने अपनी शादी की सालगिरह पर वृक्षारोपण कर खुशियाँ मनाई हैं।

           सत्यप्रेमी नगर की रहने वाली शशिप्रभा कामकाजी महिला हैं। प्रतापगंज में सिलाई की दुकान चलाती हैं। पति भी नगर स्थित कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। सुबह दोनों अपने अपने काम पर निकलते हैं। शशि शाम को तो पति प्रदीप देर रात घर वापिस आ पाते हैं। छुट्टियाँ भी नहीं मिल पाती हैं। खुशियाँ कैसे मनाएं..?

           शशि प्रभा बताती हैं कि ग्रीन गैंग से जुड़ने के साथ ही हम सोच रहे थे साल गिरह पर पेड़ लगाएंगे। पिछले कई सालों से  पूड़ी पकवान बनाकर शादी साल गिरह की खाना पूरी होती थी लेकिन इस बार वृक्षारोपण करके बहुत ही सुकून और गर्व का एहसास हो रहा है।

           ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग, ऑंखें फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द, ग्रीन गैंग समन्वयक एड रजत बहादुर वर्मा, समर वर्मा, यश कुमार, प्रवीण कुमार, अनामिका पटेल, शिक्षामित्र दीपमाला व नीता वर्मा ने बधाई देते हुए सभी से अपील की है कि अपने जन्मदिन मैरिज एनिवर्सरी इत्यादि खुशी के मौकों पर वृक्षदान या वृक्षारोपण करके धरती को हरा भरा बनाने में आगे आएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ