भारत ने गेहूं निर्यात पर लगाई पाबंदी......



1.    क्या है संदेश, खाद्य सुरक्षा प्रतिभूति योजना के सफ़ल संचालन पर संदेह गहरा हो रहा है?

2.   पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर अब गहरे काले बादल घिर आए हैं, गरीबों के लिए किए जा रहे पांच किलो मुफ़्त गेहूं का वितरण अब सुस्त होकर मूर्छित अवस्था में चला जायेगा?

3. हाइबरनेशन (शीत निद्रा) एक ऐसी दशा है जहां से लंबी उड़ान के लिए हमिंग बर्ड ऊर्जा इकट्ठा करती है। क्या यह सरकार भी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को हाइबरनेशन में भेज कर 2024 लोक सभा चुनाव में लम्बी उड़ान के लिए ऊर्जा इकट्ठा करने की तैयारी कर रही है?

4. क्या भारत में आटा ₹50/kg के भाव का रिकॉर्ड तोड़ेगा?

5. प्राईवेट प्लेयर्स ने गेहूं की काफ़ी मात्रा में ख़रीद कर रखी है यदि उन्होंने निर्यात किया तब क्या देश की जरूरत पूरी करने के लिए भारत की सरकार गेहूं  का आयात करेगी? सनद रहे कि जिन्होंने गेहूं निर्यात का एग्रीमेंट कर रखा है उनके व्यवसाय में कोई बाधा नही आयेगी।

     या भारत भुखमरी के दहाने पर खड़ा हो जायेगा?

*गौतम राणे सागर*

  राष्ट्रीय संयोजक,

संविधान संरक्षण मंच।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ