DIG शलभ माथुर पहुंचे बिजनौर,पुलिस,पुलिस खेल समारोह का किया भव्य उद्घाटन ,सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,स्कूली बसों की फिटनेस का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश,ग्राम प्रहरी को आवश्यक सामग्री का किया वितरण,
-उनके साथ डीएम उमेश मिश्रा,डा,एसपी धर्मवीर सिंह और एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोट बिजनौर
--- डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर गुरुवार की सुबह पहुंचे बिजनौर पुलिस अंतर जनपदीय पुलिस खेल समारोह का किया भव्य उद्घाटन
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
स्कूली बसों की फिटनेस का किया बारीकी से निरीक्षण
अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
ग्राम प्रहरी को आवश्यक सामग्री का किया वितरण
डीआईजी शलभ माथुर ने गुरुवार की सुबह बिजनौर रिजर्व पुलिस लाइन्स में दिनांक 19.05.2022 से 21.05.2022 तक आयोजित होने वाली अन्तरजनपदीय पुलिस वालीबॉल, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, सेपक टकरा एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2022 का उदघाटन तदोपरान्त सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया
बिजनौर पहुंचने पर रिजर्व पुलिस लाइन्स के अतिथि गृह में महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डॉ0 धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर मौजूद रहे।
डीआईजी शलभ माथुर ने रिजर्व पुलिस लाइन्स के ग्राउण्ड में बरेली जोन, बरेली की दिनांक 19.05.2022 से 21.05.2022 तक आयोजित होने वाली अन्तरजनपदीय पुलिस वालीबॉल, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, सेपक टकरा एवं योगा प्रतियोगिता वर्ष-2022 का उदघाटन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बरेली जोन के सभी 09 जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय लिया गया तथा खेल भावना के उददेश्य से खेलने की अपील की गयी एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा, एसपी धर्मवीर सिंह और एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह ने जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ