21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर कुशीनगर जिलाधिकारी एस0 राज लिंगम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोरा के साथ कार्यक्रम स्थल महा परिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर का किया निरीक्षण

 


21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर कुशीनगर जिलाधिकारी एस0 राज लिंगम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोरा के साथ कार्यक्रम स्थल महा परिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर का किया निरीक्षण।



आजादी का अमृत महोत्सव की भावना के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2022 का आयोजन महापरिनिर्वाण मंदिर कुशीनगर में किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने 20.6.22 को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कल देर रात इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग साधकों,  विशिष्ट अतिथियों, महिलाआ,ें बच्चों  के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं कोई अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रेमचंद गुप्ता  को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई, दुरुस्त किया जाए, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार को नाश्ता, पीने के पानी की  व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराए जाने के निर्देश दिये गये।  


विदित है कि योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय  समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले जी होंगें। इस अवसर पर मा0 सांसद, मा0 विधायकगण व अन्य गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रहेगी।

इस क्रम जिलाधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था, शांति, सुरक्षा के मुद्दे से लेकर आयोजन के सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक पहलुओं पर समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को सौपें गए दायित्वों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजनाथ भगत, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटरिया, , जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।                            

   दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ