ADG PAC ने की बाढ़ तैयारियों की समीक्षा

 --------- *प्रेस नोट* -------------


 30 जून 2022

ADG PAC ने की बाढ़ तैयारियों की समीक्षा

आने वाले दिनों में बाढ़ के संभावित प्रकोप को देखते हुए अतिसंवेदनशील, संवेदनशील प्रभावित क्षेत्रों में आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए की गईं तैयारियों की समीक्षा एडीजी पीएसी *डॉक्टर केएस प्रताप कुमार ने की।


वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एडीजी  पीएसी की 18 वाहिनियों व एसडीआरएफ कमांडेंट, सेक्टर डीआईजी, जोन आईजी से रूबरू हो रहे थे।

ज्ञात हो 29 जून को मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बाढ़ से निबटने का खाका तैयार गया था। जिसे अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी पीएसी प्रमुख पर है। आज वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने  बाढ़  से निपटने के लिए उपकरणों की स्थिति, उपलब्धता, प्रशिक्षण, जनशक्ति तथा रेस्क्यू के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।


निचले इलाके जहां बाढ़ की विकरालता व्यापकता ओढ लेती है वहां विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। बाढ़ के दौरान पिछले वर्ष भी धरातल पर की गई तैयारियों की वजह से जनहानि नहीं हो पाई थी जिसे दोहराने की जरूरत बताई।


बैठक के दौरान आईजी श्री कविंद्र प्रताप सिंह, श्री आशुतोष कुमार सिंह, पीएसी मध्य जोन की आईजी श्री अर्पणा कुमार, सेनानायक 32 वीं वाहिनी जयप्रकाश सिंह, एसडीआरएफ कमांडेंट डॉक्टर सतीश कुमार एवं मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

01👉बैठक को संबोधित करते एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार।

02👉उपस्थित अन्य वरिष्ट अधिकारीगण

03👉 वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश भर से जुड़े अधिकारी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ