कुशीनगर के जिला सभागार में आज जिला विकास समन्वय एवम निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई जिसमे सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ,सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी ,कुशीनगर विधान सभा के विधायक पी एन पाठक सहित समस्त विधायकगण, ब्लाक प्रमुख, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस बैठक मे बरसात को ध्यान मे रखते हुए नहरों की सफाई , समय समय पर जनपद में रोजगार मिलने का आयोजन , सामुदायिक सौचालो की सूची जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई । यहा पर मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया, के कार्य योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के संदर्भ में समीक्षा की गई। साथ ही जर्जर पोल, तार की समस्या, विद्युत क्षमता वृद्धि, ट्रांसफार्मर की कम संख्या, बिजली बिल की समस्या,
स्वास्थ्य मेला में जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन, डॉक्टर की अनुपस्थिति, डॉक्टर की कमी, जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी, आयुष्मान मित्र की अनुपलब्धता, आशा/ anm/bhms डॉक्टर्स की ट्रेनिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली की कमी जैसे मुद्दे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया। यहा पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद एवं कुशीनारा ब्रांड के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। माननीय जनप्रतिनिधिगणों को भी कुशीनारा ब्रांड को प्रोत्साहित करने की अपील की गई। विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग व जल निगम के अधिकारियों को सांसद कुशीनगर ने निर्देशित किया कि कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, समस्याओं का निस्तारण करें।
दिनेश कुमार जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ