कुशीनगर विधायक पी एन पाठक के प्रस्ताव पर शासन ने कुशीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के आठ सड़क व नाले का निर्माण के लिए 195-63 लाख रुपए का धन स्वीकृति

 


कसया कुशीनगर ् कुशीनगर विधायक पी एन पाठक के प्रस्ताव पर शासन ने कुशीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के आठ सड़क व नाले का निर्माण के लिए  195-63 लाख रुपए का धन स्वीकृति प्रदान किया  है इसको लेकर कुशीनगर पालिका परिषद क्षेत्र में बिकास की गति बढ़ेगा और कुशीनगर बिधान सभा में बिकास के लिए कइ योजनाओं पर शासन स्तर पर बात चल रही है बहुत ही जल्द कइ परियना आयेगा

कुशीनगर विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बिधायक पीएन पाठक के प्रस्ताव पर कुशीनगर बिधान सभा के कुशीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के आठ परियोजना को मंजूरी शासन द्वारा मिला है जो वार्ड नंबर 4 अम्बेडकर नगर आरसीसी निर्माण वार्ड नंबर 24 सुभाष नगर में आरसीसी नाला निर्माण वार्ड नंबर 4 अम्बेडकर नगर में आरसीसी निर्माण वार्ड नंबर 4/1 आरसीसी निर्माण वार्ड नंबर एक में  आरसीसी नाला निर्माण वार्ड नंबर 4 अम्बेडकर नगर आरसीसी नाला निर्माण वार्ड नंबर 4 में अम्बेडकर नगर आरसीसी नाला निर्माण का शासन स्तर से  स्वीकृति मिला है अभी दर्जनों परियोजना शासन स्तर पर कार्रवाई के लिए तैयार हो रहा जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ