28वाॅं सालाना उर्स शुरु

 


28वाॅं सालाना उर्स शुरु

लखनऊ। बाबा हज़रत हाशिम सैययद शहीद रह0अलै0, निकट हैदरगंज चैराहा, लखनऊ का सालाना उर्स आज से अपनी पूरी अकीदत के साथ शुरु हुआ जिसमें बड़ी तादाद में अकीदतमंद दूर-दूर से आकर शिरकत करते हैं और अपनी मुरादें मांगते हैं। मज़ार के सज्जादा नशीन सूफी आशिक मियाॅं ने बताया कि यह उर्स 28 सालों से लगातार हो रहा है जिसमें देश भर से अकीदतमंद शिरकत करते हैं । 

उर्स की शुरुआत सुबह ईद मीलादुन्नबी से हुई । ईशा नमाज़ के बाद लंगर का आयोजन किया जायेगा । इसके बाद सुबह 4 बजे गुस्ल शरीफ दिया जायेगा इसके बाद सुबह सात बजे क़ुरानख्वानी का आयोजन किया जायेगा। 22 फरवरी को सरकारी चादर व गागर पेश की जायेगी । इसके बाद शाम को ईशा की नमाज़ के बाद आम लंगर आयोजित किया जायेगा। उसके बाद कव्वाली का प्रोग्राम रात भर चलेगा । 23 फरवरी को बाद नमाज़ ईशा  लंगरे आम के बाद कुलशरीफ व रात में कव्वाली का आयोजन किया जायेगा जो पूरी रात चलेगा ।    

सूफी आशिक मियाॅं 

सज्जादा नशीन

मो0 - 9918262422

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ