भ्रष्टाचार के चलते बिजली विभाग की मनमानी ,आम आदमी की कौन करे बात,पत्रकार को नहीं मिल रहा न्याय
एंबीशन न्यूज़ टुडे /फतेहपुर, पीड़ित को त्वरित न्याय देने की बात जितनी आसानी से कार्यक्रमों के दौरान मंचों से की जाती है। उसे सुनकर तो अच्छा लगता है, लेकिन हकीकत में न्याय पाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। यह तो पीड़ित ही जानता है। जैसे हिन्दी साप्ताहिक अख़बार एम्बिशन न्यूज टुडे के सम्पादक उसमान खान को विद्युत विभाग द्वारा फर्जी तरीके से बिजली चोरी में फंसा दिया गया।
पत्रकार उसमान खान ने बताया कि उनके चाचा शाबिर पुत्र कल्लन निवासी मसवानी के नाम 2 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन है। जिसका वह बराबर बिल भी जमा करते रहते हैं। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उनके खिलाफ फर्जी तरीके से विद्युत चोरी में फंसा कर अवैध उगाही के लिए उत्पीड़नात्मक रवैया अख्तियार किया जा रहा है। इस फर्जी कार्रवाई को वापस लेने के लिए 5 सितम्बर 2022 को अधिशाषी अभियन्ता से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर न्याय पाने के लिए 29 नवम्बर 2022 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया।
इसके बाद पुनः 15 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्रकार उसमान खान ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि जब उनको न्याय के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं तो आम आदमी को न्याय कैसे मिलता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ