जयमाल के बाद गायब दुल्हन का पेड़ से लटकता मिला शव

 


जयमाल के बाद गायब दुल्हन का पेड़ से लटकता मिला शव

 कुशीनगर के चौरा खास थाना क्षेत्र के कोइलसवा बुजुर्ग गांव में शादी की रात में दुल्हन जयमाल होने के बाद घर से गायब हो गई और सुबह  शादी के जोड़े में गाँव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ उसका शव मिला।स्टेज पर जयमाल और अन्य कार्यक्रम के बाद दुल्हन अचानक घर से गायब हो गई। उसके बाद परिवार में अफरा तफ़री मच गयी।रविवार की रात  युवती का विवाह था जयमाल की रस्म होने के बाद से युवती अचानक लापता हो गई थी परिजनों ने युवती को बहुत खोजा लेकिन युवती का कुछ पता नही चला। 

मृतका के पिता ने बताया कि अपनी इज्जत बचाने के लिए परिवार से बिचार विमर्श करने के बाद मण्डप में बैठे दूल्हे सेअपनी छोटी बेटी की शादी कर दी और  उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दिया, पुलिस ने भी रात में खोजबीन किया लेकिन युवती का कहीं सुराग नहीं मिला। सुबह गांव से बाहर पेड़ पर युवती लटका शव जब ग्रामीणों ने देखा तो गांव में सनसनी फैल गई।

यह सूचना जब परिजनों को मिली तो वो भागे भागे मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है और परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है और हर पहलू से इसकी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ