कुशीनगर।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित।
जनपद स्तरीय किसान दिवस की बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में पिछली कार्यवृति की चर्चा करते हुए किसानों की समस्याएं जानी गई। इस क्रम में किसानों की समस्याओं में यूरिया के साथ नैनो यूरिया देने की शिकायत, पर्याप्त मात्रा में स्प्रे मशीन नहीं, गन्ना भुगतान की समस्या, घटतौली, सड़कों की समस्या आदि मुख्य रूप से प्रस्तुत की गई।
इस क्रम में सहायक निबंधक कोऑपरेटिव शिवजी यादव ने बताया की समस्त सचिव व प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों के द्वारा मांग के अनुसार ही यूरिया दिया जाए। उन्होनें यह भी बताया कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। स्प्रे मशीन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में शासन को अवगत करा दिया गया है।
गन्ना भुगतान की समस्या को लेकर जिला गन्ना अधिकारी दिलीप सैनी ने बताया कि जनपद में गन्ना भुगतान की समस्या को निस्तारित कर दिया गया है तथा जनपद में घटतौली जैसी कोई स्थिति नहीं है।
जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रगतिशील कृषको का कृषक उत्पादक संगठनों (एफ पी ओ) के सृजन में योगदान अपेक्षित है। कृषक बंधु हॉर्टिकल्चर में ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रौबरी की खेती के माध्यम से अपनी आय वृद्धि कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कृषकों को उनके अनुभव और ज्ञान का इस्तेमाल कर कृषक उत्पादन संगठन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने हेतु कहा।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि आशीष कुमार को ज्यादा से ज्यादा कृषक उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बाढ़ की अग्रिम तैयारी के संदर्भ में बाढ़ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तथा सभी प्रकार की तैयारियों को अग्रिम रूप से किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी बी आर मौर्य द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत वाटर शेड घटक के बारे में बताया गया जिसमे जल संरक्षण के तहत किसानों को कृषि के साथ-साथ अन्य गतिविधियां हेतु प्रोत्साहित किए जाने हेतु सरकार की तरफ से सहायता भी दी जाती है। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत वाटर सेड डेवलपमेंट घटक 2.0 के संदर्भ में जिला पंचायत सभागार में 25 फरवरी2023 को एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषकों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, डिप्टी आरएमओ विनय प्रताप सिंह व सभी संबंधित अधिकारी गण तथा किसान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ