प्रयास एकेडमी गरीबों के बच्चों के देता है अवसर
रायबरेली/ सतांव विकास खण्ड के हाजीपुर ग्राम पंचायत में शिक्षा की ज्योति जला रहे आशीष सोनी नीतिन सोनी पहले ग्राम पंचायत में अच्छी शिक्षा देने की ठानी तो विद्यालय बना दिया फिर गाँव के गरीब के बच्चों की सूची तैयार कर शिक्षा के इन्तजाम कर दिये ! हिन्दी अग्रेंजी माध्यम के विद्यालय क्षेत्र में न होने के कारण यह पहल किये थे !
आपको बताते चले दोनो सगे भाईयों ने हाइफाई हाइटेक शिक्षा राजधानी लखनऊ में ग्रहण कर गाँव की क्यो याद आई सोने पर सबको मजबूर कर दिया एक साक्षात्कार में दोनों भाईयों ने बताया कि जब वह अपने माता पिता के साथ कभी गाँव आते तो गरीबी की मार देखते तो तरस आता की गांव के बच्चों को शिक्षा मिलती तो स्वयं रोजगार कर परिवार की माली हालत में सुधार होता व गाँव में भी सामाजिक व्यवहारिक सुधार होता गरीब अमीर की खाईं में कुछ फर्क पडता पर सब बाते कहने अच्छी लगती है ! दोनों भाईयों ने एक अपने घर में मीटिंग का पलान बनाया बात पिता जी तक पहुंच गई आखिर इस बडी सोच को साकार करने के लिए संघर्ष व बडों के राय भी जरूरी थी भाईयों ने पिता से प्रस्ताव रखा की पिता जी गांव में शिक्षा की माली हालत है कुछ सुधार कर सके हम तो चाहते है एक विद्यालय की स्थापना की जाये! यह एक सवाल अपने आप में बडा सवाल था कुछ समय के लिए सबकी सासें थम सी गई पिता ने दोनो भाईयों से सवाल किया कि आप सबको अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर बडी नौकरी कि आपेक्षा थी पर आपकी सोच बेहतरीन है पर गाँव में कैसे आपका अरजेस्ट हो पाओ गें!
एक स्वर में आवाज आई एक मौका दो हम जरूर कामयाबी मिलेगी ! आखिर प्रस्ताव पास हुआ! दोनों भाईयों ने गांव में शिक्षा की ज्योति जलाने के लिए संकल्प ले चुके थे धीरे-धीरे गांव अपने पूरे ठाकुर दिन में बिल्डिंग तैयार कर दी गांव में प्रचार प्रसार हुआ एक अच्छे स्कूल की पहचान स्थापित कर लिया आज श्री गंगा जमुना सहाय कान्वेंट पब्लिक स्कूल का नाम पूरे विकासखंड में प्रचलित है उच्च शिक्षा के लिए भी तमाम इंतजाम किए गए हैं जैसे कि ग्रामीण प्रवेश में भी शहरी सुविधाएं ग्रामीणों को मिल रही हैं साथ ही साथ रोजगार के भी अवसर मिल हैं आज दोनों भाइयों ने मिलकर एक नई मिसाल पेश की है जिसके लिए समस्त ग्राम सभा के लोग उन्हें धन्यवाद बधाई शुभकामनाएं देते मिलते हैं आखिर शिक्षा से बढ़कर कोई काम हो ही नहीं सकता आज कई युवाओं ने सरकारी नौकरी इसी संस्थान से प्राप्त की है और उच्च शिखर तक जाने की ललक में सैकड़ों युवा प्रयास अकैडमी व गंगा जमुना कान्वेंट पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं!
जानकारी में भी आया है कि दोनों भाई आशीष सोनी व नीतीश सोनी की एकता वमेहनत से करीब 5 सालों से चल रही प्रयास अकादमी 18 फरवरी 2023 से कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन के माध्यम से तैयारी में काफी सहयोग दिलाएंगे जहां आशीष सोनी इंग्लिश के अच्छे नव युवक शिक्षक माने जाते हैं वही छोटे भाई नितिन सोनी मैथ रिजनिंग के लिए क्षेत्र में कंपटीशन के लिए अच्छे शिक्षक के लिए अपनी छाप छोड़े हुए हैं उक्त दोनों भाइयों की एक छोटे से गांव में शिक्षा के नाम अपनी सारी सुख सुविधा लखनऊ जैसे राजधानी से छोड़कर गांव में आकर जनपद रायबरेली में कई युवाओं को सरकारी नौकरियों में सफल बना चुके हैं
0 टिप्पणियाँ