लोकतंत्र सेनानी चन्दूलाल के अन्तिम संस्कार में शासन प्रशासन की ओर से SDM,CO, SHO सिधौली और संभ्रांत जन.....

 


लोकतंत्र सेनानी चन्दूलाल के अन्तिम संस्कार में शासन प्रशासन की ओर से SDM,CO, SHO सिधौली और संभ्रांत जन.....

सिधौली -सीतापुर 

रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी संवाददाता----------------------

लोकतंत्र सेनानी और सिधौली जगत में पेण्टर के जनक-- पं.चन्दूलाल दीक्षित लगभग-90वर्ष  निवासी ग्राम -झखरांवा  का निधन हो गया है।

आज शासन -प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी -राखी वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक -यादवेन्द्र यादव और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली -आर.के.सिंह ने  लोकतंत्र सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित कर अन्तिम संस्कार में शामिल हुए।।


सिधौली में कन्या विद्यालय रोड़ पर लगभग वर्षों  पहले पेस्टिंग और फोटो फ्रेमिंग की शुरुआत करने वाले चन्दूलाल पेण्टर के नाम से मशहूर थे।

इस समय सिधौली तथा आसपास के क्षेत्र में सुविख्यात -जगदेव पेण्टर उनके प्रिय शिष्यों में से एक हैं जिन्होंने लगभग 15वर्षों तक उनसे पेण्टरी का काम सीखा इसके साथ उनके दोनों बेटे -संजय और मुन्ना के अलावा मनोज कुमार शुक्ला, शिवम्, प्रकाश और मनोज आदि कई लोग उन्ही से सीखकर पेण्टर हैं।

उनके अन्तिम संस्कार में सिधौली से पुष्कर गुप्ता टीटू, जगदेव पेण्टर,गिरीश चंद्र मिश्र, राजीव मिश्र, अशोक कुमार तिवारी सहित झखरांवा गांव के संभ्रांत जनों ने शिरकत की। आज चन्दूलाल पेण्टर का युग सिधौली से समाप्त हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ