अभिनेत्री स्वरा और फहद का दावत-ए वालीमा 19 मार्च को होगा बरेली में,

 


अभिनेत्री स्वरा और फहद का दावत-ए वालीमा 19 मार्च को होगा बरेली में,

अभिनेत्री स्वरा भास्कर अब बरेली की बहु बन चुकी है ,उन्होंने दिल्ली में भी दिया रसेप्शन, केजरीवाल और अखिलेश, रहुल सहित कई बड़ी हस्तीयां पहुंची और आशीर्वाद दिया,

अब बरेली 19 मार्च को बरेली में वालीमें के रिसेप्शन में कई बड़े दिग्गज जुटने की संभावना जताई जा रही,


उन्होंने कुछ दिनों पहले मूल रूप से बहेड़ी के रहने वाले सपा नेता फहद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी,इसकी जानकारी स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर दी थी, स्वरा और फहद अब रीति-रिवाज के अनुसार वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं, उनका वैवाहिक समारोह दिल्ली में दिया है,अब स्वरा और फहद की शादी का दावत-ए-वलीमा बरेली में होगा,

इसका कार्ड भी सामने आया है। यह कार्ड अपने आप में अनूठा है, कार्ड पर भारत का नक्शा बना हुआ है, लिखा है कि हम भारत के लोग,एक जगह पर इंकलाब जिंदाबाद लिखा है, दावत-ए-वलीमा का कार्ड बहेड़ी के चुनिंदा लोगों को दिया गया है,फहद के माता-पिता दिल्ली में ही हैं,बहेड़ी में उनके घर पर ताला लटका हुआ है, दावत-ए-वलीमा बरेली के एक आलीशान रिसॉर्ट में होगा।


बहेड़ी के रहने वाले फहद अहमद समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हैं,फहद के पिता जिरार अहमद यूपी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के करीबी रहे हैं,

मोहल्ला इस्लामनगर नरायन नगला रोड निवासी फहद अहमद ने बहेड़ी से ही प्राथमिक शिक्षा ली थी, इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अलीगढ़ में की, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से स्नातक भी किया और मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएट पूरी की, और धरने प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसमें एक NRC और CAA के खिलाफ धरना शाहीन बाग में हिस्सा लिया, बहीं स्वरा भास्कर भी पहुंची थी, बहीं से जानपहचान हुई दोस्ती हुई फिर प्यार में बदल गईं, और अब शादी भी कर ली जिसका अब दावते वालीमा 19 मार्च को बरेली में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ