बदायूं में इमाम मेहंदी अ.स की यौमे पैदाइश पर हुआ जश्न-ए मुन्तज़ार
बदायूं | इमामबाड़ा मुत्तक़ीन सय्यदबाड़ा बदायूं में बारहवें इमाम हज़रत मुहम्मद मेंहदी अ.स की यौमे पैदाइश पर जश्न-ए मुन्तज़ार अल-मुन्तज़ार फाउंडेशन मुम्बई की जानिब से किया गया।
जश्न का आगाज़ इमाम मेंहदी अ.स के मोजिज़ात को प्रोजेक्टर से नशर किया गया और तिलावत-ए क़ुरआने करीम जनाब रज़ा साहब ने पैश की।
इस मुबारक मौक़े पर खुदा की हम्द व अशआर जनाब जुनैद अब्बास, ज़ैनुल इबा ज़ैदी, अनाफ रिज़वान, डॉ ग़ुलाम अब्बास, डॉ एहसान रज़ा बदायूनी, अनवर आलम एडवोकेट साहब आदि लोगो ने इमाम मेंहदी अ.स की शान में कलाम पेश किए।
जश्न की निज़ामत के फ़राइज़ जनाब मुहम्मद मेहंदी साहब ने अंजाम दिए। आकीर में जनाब परवेज़ साहब ने तक़रीर में कहा कि आखिरी इमाम मेहंदी अ.स की पैदाइश 15 शाबान 255 हिजरी को हुई थी। अल्लाह के हुक्म से इमाम आज भी पर्दे ग़ैब में जिंदा हैं और इमाम सारी दुनिया को देख रहे हैं, जबकि दुनिया वाले इमाम को नही देख सकते। जब हर तरफ़ दुनिया मे ज़ुल्म, अन्याय, झूठ, दुखा और फ़रेब, बुराईया फ़ैल जाएंगी तो अल्लाह इमाम को दुनिया मे नुसरत के लिए ज़ाहिर करदिये जाएंगे।
इस मौके पर मुल्क व कौम की तरक़्क़ी की दुआ कराकर जश्न का समापन किया गया। अल- मुन्तज़ार की टीम और जनाब डॉ आबिदी, जाबिर ज़ैदी, जर्रार हैदर, नबी हैदर, जारहु, नवेद, हसन आरज़ू, कैफ़ी ज़ैदी, ख़ुमैल रिज़वी, अरमान ज़ैदी आदि लोगों ने शिरकत की।
0 टिप्पणियाँ