विकास खण्ड हाटा में होली मिलन समारोह में सेवा निवृत्त कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई

 


विकास खण्ड हाटा में होली मिलन समारोह में सेवा निवृत्त कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई             

  हाटा/कुशीनगर।। हाटा विकास खण्ड  के सभागार में बीते सोमवार को एम एल सी व प्रमुख प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर राव द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कर सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी श्री लाल को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संबोधन करते हुए सुधीर राव ने कहा कि सेवानिवृत्त होना नौकरी का एक हिस्सा है।लेकिन नौकरी करने वाला हर ब्यक्ति जिनके साथ काम करता है उससे पारिवारिक लगाव हो जाता है और जब उससे विदाई का समय आता है तो आत्मिक पीड़ा होती है। उन्होंने श्री लाल को भरोसा दिया कि उन्हें सेवा निवृत्त होकर भी यहाँ आने पर पहले जैसा ही सम्मान मिलेगा।इसके बाद उन्होंने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है।इस समारोह को इस ब्लाक के वीडीओ व उपजिलाधिकारी कप्तानगंज मु0जफर ने संबोधित करते हुए कहा कि विदाई नौकरी की एक सतत प्रक्रिया है।श्री लाल जी ने अपने पूरे कार्यकाल में पूरे लगन और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन किया है।इसके बाद भी इन्हें जब भी हमारी मदद की जरूरत होगी तो इन्हें परिवार की तरह मदद मिलेगा।यहाँ पर सुधीर राव व उपजिलाधिकारी सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को श्री रामचरित मानस सहित अनेकों उपहार भेंट किए। इस कार्यक्रम में भाजपा टेकुआटार मण्डल के महामंत्री व लोकगीत कलाकार अजय शर्मा ने विदाई व होली गीत गाकर इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सुधीर राव ने उपस्थित सभी को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान संघ के अध्यक्ष तहसीलदार राव और संचालन आनंद पाण्डेय ने किया।इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष टेकुआटार विनोद गुप्ता,किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, बृजेश राव,दीनानाथ राव, सुबाष प्रसाद, शाहिद अली,मनोज कुशवाहा, इरशाद अहमद, सरबरे आलम,फौयाद अहमद सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ