पत्रकार होली मिलन ऐसा कि गले मिलकर मिल गये दिल जमकर उडे फूल और गुलाल
संयुक्त प्रेस क्लब पर धूमधाम से मना होली मिलन दी एक दूसरे को शुभकामनायें
भारी संख्या में पत्रकारों ने लिया भाग
एटा जनपद मुख्यालय शहीद पार्क स्थित संयुक्त प्रेस क्लब कार्यालय पर आज संयुक्त प्रेस क्लब के तत्वावधान में धूमधाम से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में जनपद के पत्रकार तथा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया और एक दूसरे को गुलाल व फूल डालकर गले मिल कर शुभकामनायें दी।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी तथा क्षेत्राधिकारी सकीट संगम लाल मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद लोधी ने किया तथा कार्यक्रम की व्यवस्था क्लव के संगठन मंत्री संदीप शर्मा प्रदीप वर्मा ने सभी आगन्तुक का स्वागत करके की।
कार्यक्रम में एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने भी भाग लिया और सभी अतिथियों का स्वागत संयुक्त रूप से स्वागत किया ।
आज के कार्यक्रम के मौके पर सभी पत्रकारों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगा कर तथा फूलों से होली खेली होली मिलन के दौरान एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान पत्रकार साथियों ने होली पर अपने विचार व्यक्त किए तथा वहां बज रहे गानों पर पत्रकार साथी तथा अन्य आगन्तुक जमकर थिरके, और एक दूसरे के गले लग कर सभी ने बधाई दी। कार्यक्रम में आये अतिथि मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि संयुक्त प्रेस क्लब के पत्रकारों जनहित व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ है और समाज की धरोहर होते हैं पत्रकार हमेशा सच का ही साथ दे यह पीड़ितों को श्रद्धांजलि होगी। वहीं संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा कि क्लब के सदस्यों की स्वच्छ व ईमानदारी की छवि ही हमारी ताकत हमारी एकजुटता ही हमारी प्रेमभावना ताकत को दर्शाती है पत्रकारों में जाति-पाति की भावना से हटकर पत्रकार शब्द ही एक परिवार है जो भाईचारे एवं सदभावन शाति सौहार्द की मिशाल है।
क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता समाज की धरोहर है होली मनमुटाव सद्भभावना एकता बनाए रखने का त्यौहार है।
क्षेत्राधिकारी सकीट संगम लाल मिश्रा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता में चुनौतियाँ बड़ी है और संसाधन घटे है। कम संसाधन मे कार्य करना वह भी उस समय जब चारों ओर दुश्मनों की संख्या बहुत हो काम करना बहुत चुनौती पूर्ण है।
कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान तथा जलपान होली खेलने के लिए गुलाल फूल की व्यवस्था रही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजाराम यादव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट पंकज उपाध्याय संयुक्त प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दलवीर सिंह यादव वीरेंद्र गहलौत संयुक्त सचिव मोहसिन मलिक अरुण उपाध्याय एडवोकेट उपसचिव महेश वर्मा कोषाध्यक्ष नीतेश यादव प्रदीप वर्मा दिनेश शर्मा राम प्रसाद माथुर आर बी गुप्ता एसपी शुक्ला सुनील यादव प्रवीण पाठक शुभ मिश्रा अक्षित मिश्रा सचिन यादव शाहिल मोहसिन अर्पित यादव काजल सिंह पुष्पेन्द्र सोनी भरत वर्मा राज वर्मा शिवम सोलंकी भूदेव मिश्राआदि लोग के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एव शुभचिंतकों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ