तहसीलदार कसया ने अबैध बालू खनन की सूचना पर की छापेमारी।
क्रासर-हर हाल में बंद होगा अवैध बालू खनन- मान्धाता प्रताप सिंह कसया/कुशीनगर।।
कुशीनगर जनपद के कसया तहसील में सोहसा होकर बह रही छोटी गंडक नदी में रामकोला व कसया थाना क्षेत्र के परवरपार शिवमन्दिर घाट ,कारी घाट,बड़हरा लक्ष्मीपुर केसिकटिया घाट ,कुरमौटा,रामनगर,बैदौली महुढीह आदि घाटों पर ब्यापक पैमाने पर अबैध खऩन हो रहा है जिसकी शिकायत एसडीएम और तहसीलदार कसया को किसी ने दूरभाष से दिया। इसपर शनिवार को तहसीलदार कसया मान्धाता सिंह मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके दबिस की जानकारी शायद खनन माफियाओं को लग गई और वे नाव लेकर उस पार भग गये। मौके पर पहुंचे तहसीलदार कसया मानधाता प्रताप प्रताप सिंह ने राजस्व निरीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी किमत पर तहसील क्षेत्र में अबैध खनन नहीं होना चाहिए अबैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा इस संबंध में उनका कहना था कि ग्रामीणों के अबैध खनन की शिकायत पर घाट पर छापेमारी की गई थी लेकिन मौके पर कोई मिला नहीं । अबैध खनन में संलिप्त माफियाओं को चिन्हित कर शीघ्र ही सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी,और हर हाल में अवैध खनन बंद कराया जाएगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक व्रजेश मणि,गौरव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ