जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सीएचसी कसया का किया निरीक्षण
कसया/कुशीनगर।
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा आज कसया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व खंड शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की संख्या, बच्चों के अनुपात में शिक्षक की संख्या, शिक्षक समय से विद्यालय आते हैं या नहीं, शिक्षकों के रिक्त पद, भोजन व रहने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कसया का भी निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने फर्नीचर व्यवस्था, बच्चों की संख्या, शिक्षकों की संख्या आदि के बारे में जाना। जिलाधिकारी ने परिसर स्थित खंड शिक्षा कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बन रहे खाने के मेनू को भी चेक किया।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य को निर्देशित किया कि विद्यालयों में सभी आधारभूत सुविधाएं यथा फर्नीचर, पाठ्य पुस्तकें, स्मार्ट क्लासेस, आदि उपलब्ध रहें। जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन के तहत बन रहे खाने के बारे में भोजन गुणवत्ता को बनाए रखने , मेनू के आधार पर भोजन बनाने के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किया।
इसके बाद उनके द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, ओपीडी कक्ष, दवा की उपलब्धता, शिशु वार्ड, वैक्सीनेशन कक्ष, सर्जन कक्ष, दंत रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, एक्स-रे कक्ष, जनरल एवं सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, ईटीसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, सेफ हाउस आदि का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की उपलब्धता जानी, डॉक्टर्स की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, मरीजों के बारे में जाना, पैथोलॉजी में क्या क्या जांच होती हैं इसके बारे में भी जाना तथा चिकित्सकीय उपकरणों की चालू हालात को भी चेक करवा कर देखा। जिलाधिकारी ने पोर्टल पर विभिन्न टेस्टों को फीड करने की स्थिति भी देखी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल में डॉक्टर्स की उपस्थिति नियमित तौर पर हो, सभी चिकित्सकीय उपकरण चालू हालत में रहें, दवाएं बाहर से ना लिखी जाए, दवाओं का स्टॉक उपलब्ध रहे, सभी टेस्टिंग अस्पताल में ही हो।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, सी एच सी कसया के डॉक्टर्स, स्टाफ व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ