पुलिस टीम ने अपहृत बच्ची को किया बरामद,अपहरणकर्ता गिरफ्तार

 


पुलिस टीम ने अपहृत बच्ची को किया बरामद,अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कुशीनगर।

थाना रविन्द्रनगर धूस पुलिस टीम ने एक अपहृत बच्ची को बाइक से लेकर भाग रहे अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर लिया और कागजी कार्यवाही पूरी कर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार थाना रविन्द्रनगर धूस पुलिस टीम द्वारा स्थान शिव मंदिर पोखरा चौपरिया के पास से जरिये दूरभाष पीआरओ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सिधुआ बांगर भाठ से एक अज्ञात व्यक्ति लगभग 6 वर्ष की बच्ची को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर लेकर भाग रहा है। इस सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनपद में कई स्थानों पर पुलिस टीम गठित कर सघन चैकिंग करायी जा रही थी। फलस्वरुप थाना रविन्द्र नगर धूस पुलिस द्वारा अभियान के दौरान सूचना प्राप्त होने के 20 मिनट के अन्दर अपहरणकर्ता विक्की कुमार शर्मा पुत्र गोपी कुमार शर्मा निवासी होरलापुर थाना रविन्द्र नगर धूस जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर व अपहृता को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/2023 धारा 363 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री धनवीर सिंह,निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 दीपक सिंह, हे0का0 हिमांशू सिंह, हे0का0 आमिर खान, का0 विशाल सिंह शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ