अलीका स्कूल में हुआ परीक्षाफल का वितरण
बदायूं। अलीका पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। स्कूल के डायरेक्टर कैफ़ी ज़ैदी, मैनेजर सय्यद जाबिर ज़ैदी व प्रिंसिपल कहकशां ज़ैदी ने छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर व उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की उपाधि नर्सरी के ,अदील मुशिद,
अहील उनिस Ist. अरमान, दिवांश, 2 मे अयात जुया, 3 हमिशी ,हुमामा 4 आरिष अर्हमन fast , रीजा, शिफा असब ने टॉप किया.प्रत्यक्ष, प्ले ग्रुप में अयान, कियान, कृष्ण गोपाल को सौंपी गई। इनके अलावा एक्सीलेंट, वेरी गुड और गुड परफॉर्मेंस की उपाधि भी दी गई। इस मौके पर मुख़्य अथिति स्पेक्टर श्रीमती मधु कश्यप जी, प्रोफेसर मधन मोहन जी, इमरान उद्दीन, शिक्षिका सैफी अफ़ज़ाल, रूबी, मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ