कुशीनगर।
जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
कुशीनगर।। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारीगणों की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
बैठक में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया गया। त्योहार आयोजन स्थलों से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया गया तथा जिलाधिकारी ने सभी ड्यूटीरत अधिकारीगणों को सभी जगह विजिट करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी आयोजन स्थल
का आवश्यक रूप से भ्रमण करें, तथा सभी स्थानों पर ब्लॉक की टीम, पंचायत सहायक, सचिव आदि आवश्यक रूप से मौजूद रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ड्यूटीरत अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों का आवश्यक रूप से भ्रमण करें , सतत निगरानी रखें, चौकी इंचार्ज के संपर्क में रहें तथा आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, प्रभागीय वन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारीगण तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ