गद्दारी से भडके कर्मचारियों ने अपने ही अधीक्षण अभियंता को जयचंद पुरस्कार से सम्मानित किया
एटा जनपद मुख्यालय विद्युत कार्यालय एटा में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रही विद्युत कर्मियों की १६ सूत्रीय मांगों के विरोध में प्रदेश कमेटी के नेतृत्व के 72 घंटे की हड़ताल के आह्वान पर आज तीसरे दिन भी सभी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से हड़ताल की गयी और नारेबाजी कर अपनी मांगें पूरी करने की मांग की गई।
बीते दिन अधीक्षण अभियंता की शिकायत पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोरभ त्रिपाठी को अवैध रूप से जलेसर पुलिस द्वारा ले जाने के बाद विद्युत कर्मियों में एस ई के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया और आज विभागीय वरिष्ठ अधिकारी द्वारा गलत तरीके से शिकायत कर जलेसर के जेई व संघर्ष समिति के अध्यक्ष पुलिस से पकड कर शांति रुप से चल रहे आंदोलन को कुचलने के कुत्सित प्रयास करने और अपने ही विभाग के कर्मचारियों से गद्दारी करने पर उन्हें जय चंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि जो भाई भाई का साथ न दे अपनों से ही गद्दारी करें उसे जयचंद जैसे पुरस्कार से नवाजा जा सकता है उन्होंने मेरे खिलाफ जलेसर थाने में एक लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विद्युत सप्लाई को प्रभावित किया जा रहा है तथा लोगों को भड़काया जा रहा है पुलिस मुझे अवैध रूप से बीती रात पकड़ कर ले गई जब मेरे कर्मचारी प्रशासन के खिलाफ विरोध करने पर तथा शीघ्र ही न छोड़ने पर जेल भरो आंदोलन करने पर अड़ गए तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिन तक मेरी जानकारी के अनुसार जनपद के 100 से अधिक गांव अंधेरे में डूबे हुए थे आज उनकी संख्या उससे कहीं अधिक हो गई है अगर प्रशासन ने हमारी मांगे न माने तो भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे साथ ही उन्होंने कहा कि कल शाम तक हमारे सांकेतिक हड़ताल के 72 घंटे पूरे हो जाएंगे अगर प्रशासन का हमारे नेतृत्व से समझौता नहीं हुआ तो उनके निर्देश पर आगे भी आंदोलन चल सकता है अगर मांगे मान ली गई तो आंदोलन समाप्त भी हो सकता है
वहीं इस आन्दोलन के चलते एडीएम प्रशासन आलोक कुमार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए विद्युत कर्मियों, अभियंताओं की कतिपय मांगों को लेकर हड़ताल. पर गये गये तथा विद्युत उप केन्द्रों पर निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन एसएसओ, दो लाईनमैन को सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी किए उसके बाद भी उनके द्वारा वापस ड्यूटी पर न आने के बाद
एडीएम प्रशासन ने विद्युत कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर विद्युत उप केन्द्रों पर अनुपस्थित तीन एसएसओ, एक लाईनमैन की सेवा समाप्ति कर दी
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आलोक कुमार ने बताया कि विद्युत कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल को दृष्टिगत जनपद के विभिन्न विद्युत उप केन्द्रों का शनिवार को निरीक्षण कर जायजा लिया जिसमें तहसील जलेसर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले एसएसओ दाताराम विद्युत उप केन्द्र सकीट, एसएसओ अजय औद्योगिक आस्थान, एसएसओ अवधेश जलेसर टाउन, पुष्पेन्द्र लाईनमैन जलेसर टाउन के विरूद्ध विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने, अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न होने के कारण सेवा समाप्त कर दी गयी है। चार कर्मचारियों की सेवा समाप्त करते हुए अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल अपनी तैनाती स्थल पर ड्यूटी करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में कड़ी विधिक कार्यवाही की जााएगी।
अधीक्षण अभियंता की कार्रवाई से भड़के कर्मचारियों ने आज जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की धरने पर भारी संख्या में पुरुष तथा महिला कर्मचारी उपस्थित थे बीते दिन जेईई की गिरफ्तारी तथा चार कर्मचारियों की सेवा समाप्ति को लेकर संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है
0 टिप्पणियाँ