उत्तर प्रदेश जिला मथुरा कवरेज करने गए पत्रकार के साथ मारपीट
24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई तत्काल मामले को संज्ञान लिया गया पत्रकार स्वयं सहायता समूह एवं पत्रकार संगठनों ने
न्यूज़ गोवर्धन मथुरा दंगल की कवरेज करने गए पत्रकार पर अडी़ग गांव दंगल में किया जानलेवा हमला व मारपीट मोबाइल भी तोड़ दिया आईडी कार्ड भी तोड़ दिया और बेरहमी से मारा दंगल में सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस प्रशासन ने मुझ को बचाया पुलिस के संज्ञान में होते हुए भी पुलिस,दबंग अभिषेक सहरापाईसा अडी़ग एवं उसके साथियों पर, ऐसे असामाजिक तत्वों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है, घटना 6 तारीख सोमवार अड़ींग गांव के दंगल की है। मैं पीड़ित कन्हैया पत्रकार से जुड़ा हुआ संपादक खान सर
कानपुर वरदान न्यूज़ से जुड़ा हुआ है गोवर्धन मथुरा
Updated
+91 98370 71931
कन्हैया पत्रकार मथुरा
कॉल
किया गया पूरे मामले की जानकारी देते हुए वार्तालाप किया गया
आज
7मार्च
शाम6बजे पत्रकार सहायता समूह संचालक नीरज जैन के
समूह एडमिन
श्रमजीवी पत्रकार कल्याण एसोसिएशन जिला अध्यक्ष पीलीभीत मोहम्मद अहमद पूर्व सैनिक मोबाइल नंबर 9997008570
द्वारा किया गया ट्वीट पुलिस के द्वारा ट्वीटर पर जवाब आया मामले को संज्ञान में लिया गया
0 टिप्पणियाँ