शार्प मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर : लुधियाना के अर्बन बिहार कॉलोनी वासी, पागल आवारा कुत्ते के आतंक से हुए मुक्त , 60 दिनों में 30 लोगों को काटने के बाद स्थानीय प्रशासन की खुली नींद , नागरिकों ने कहा ‘थैंक्स शार्प मीडिया’

 


शार्प मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर : लुधियाना के अर्बन बिहार कॉलोनी वासी, पागल आवारा कुत्ते के आतंक से हुए मुक्त , 60 दिनों     में 30 लोगों को काटने के बाद स्थानीय प्रशासन की खुली नींद , नागरिकों ने कहा ‘थैंक्स शार्प मीडिया’

शार्प मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर : लुधियाना के अर्बन बिहार कॉलोनी वासी, पागल आवारा कुत्ते के आतंक से हुए मुक्त , 60 दिनों में 30 लोगों को काटने के बाद स्थानीय प्रशासन की खुली नींद , नागरिकों ने कहा ‘थैंक्स शार्प मीडिया’ दुग्री ( लुधियाना ) शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी किसी लेखक ने कहा था " मर जाए शरीर , पर मत मरें संवेदनाएं कभी " ......गजानन माधव *मुक्तिबोध* ये पंक्तियां लुधियाना के अर्बन बिहार की घटना को देखकर आज मेरे मन में हुक (दर्द) सी वेदना दे रही हैं की आखिर हमारी सरकारें और हमारा भारतीय प्रशासकीय समाज कहां और किस ओर जा रहा है ?

 जहां एक ओर ये सरकारें जो समाज और नागरिकों की पूर्ण सुरक्षा का दावा करती हैं , धरातल पर इनके कार्य इनके वादों से पूरी तरह भिन्न होते है। इनकी संवेदनाएं पूरी तरह उदासीन और मृत होती जा रही हैं । ताजा घटना दुग्री के अर्बन बिहार फेज 1 की है जहां 02 फरवरी को एक आवारा पागल कुत्ते ने एक बाजार जा रही महिला को बुरी तरह से नोच नोच कर काटा ,जिसके बाद महिला को गंभीर सर्जरी से गुजरना पड़ा , जिसमे उनके पैर से 1 किलोग्राम से ज्यादा मांस निकालना पड़ा, वो आज भी 2 सर्जरी से गुजरने के बाद अस्पताल में जीवन संघर्ष कर रही है। जिसके बाद उक्त कुत्ते ने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ