BJP विधायक ने फीता काटकर किया निकाय चुनाव सिधौली के कार्यालय का उद्घाटन

 


BJP विधायक ने फीता काटकर किया निकाय चुनाव सिधौली के कार्यालय का उद्घाटन

नगर पंचायत सिधौली से भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उनके चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा विधायक मनीष रावत, कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामजीवन जायसवाल तथा ब्लाक प्रमुख राम बक्श रावत ने सामूहिक रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। आपको बता दे कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। हर गली, मोहल्ले तथा नुक्कड़ों पर चुनाव की चर्चाएं होने लगी है। भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए गंगाराम राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है। बुधवार को चेयरमैन प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने मोहल्ला नरोत्तम नगर में स्थित अपने टिंबर पर अपना चुनावी कार्यालय बनाया। इस मौके पर भाजपा विधायक मनीष रावत ने भारी समर्थकों के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद चेयरमैन प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने आए हुए सभी अतिथियों को तिलक करके एवम पुष्पगुच्छ तथा पुष्पमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के मंच की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह ने की। 


कार्यक्रम का सफल संचालन प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर भाजपा विधायक मनीष रावत ने कहा कि जिस प्रकार सिधौली की जनता ने 41 सालों के बाद विधानसभा सिधौली में कमल खिलाया है। उसी प्रकार जनता को इस बार नगर निकाय चुनाव में भी कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि जब से नगर पंचायत का गठन हुआ है। तब से नगर पंचायत में किसी भी पार्टी का कोई चेयरमैन नहीं हुआ, लेकिन इस बार सिधौली की जनता को सिधौली नगर पंचायत में कमल खिला कर इतिहास रचना है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 मई को सभी को कमल के फूल वाले निशान की बटन को दबाना है। मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आपस में एक होकर चुनाव लड़ना है एवं जन जन तक भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं को पहुंचाना है। 


सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को जीत के मंत्र भी बताए तथा जनता से कमल के निशान पर मोहर लगाने की अपील की। इसी के साथ मंडल अध्यक्ष सिधौली ने अपने कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपस में बैर करके एवं किसी बात को सोचकर निर्दलीय प्रत्याशियों या बागी हुए प्रत्याशियों का समर्थन कर रहा है या भाजपा प्रत्याशी के विरोध में बातें कर रहे हैं। उन कार्यकर्ताओं को सावधान हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भाजपा कार्यकर्ता या पदाधिकारी किसी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करते हुए या भाजपा प्रत्याशी की बुराई करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचे जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा एक बड़ा परिवार है। परिवार में सभी को अपने अपने नेतृत्व से बहुत सारी आशाएं होती हैं। कई प्रत्याशी टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गंगाराम राजपूत पर भरोसा जताया और उन्हें अपना टिकट दिया।

 


एक अच्छे कार्यकर्ता होने के नाते सभी को भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत करनी चाहिए और आपस में जाति धर्म के नाम पर बंटना नहीं चाहिए।  उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार बहुत सारे नेता जाति, धर्म एवं पैसों के नाम पर आपको बांटते हुए दिखाई देंगे लेकिन इस बार लोगों को जाति धर्म के नाम पर आपस में बंटना नहीं है। राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देनी है। केंद्र में मोदी तथा राज्य में योगी सरकार विकास कर रही है। अगर निकाय चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी की जीत होती है तो डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। जिसके बाद विकास की रफ्तार को कोई रोक नहीं पाएगा।

 कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत ने लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि हमने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में सभी को सम्मानित किया है और सभी का मान रखा है। यदि फिर भी किसी प्रकार से कोई चूक हो गई हो तो क्षमा करें और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट करें। सिधौली में कमल खिलाएं और कमल वाले निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं। 

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एवं अध्यापक rd वर्मा गुरुजी ने कहा की गंगा राम राजपूत का व्यक्तित्व एकदम सरल एवं सादा है हर किसी के काम के लिए आधी रात को भी आधे कपड़ों में ही चले आते हैं और काम करा कर वापस चले जाते हैं। यदि किसी का काम इनके द्वारा होना हो तो व्यक्ति इनको खींच कर ले जाता है और काम करवा लेता है इतना सरल इनका स्वभाव है।

 इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रामजीवन जायसवाल, भाजपा विधायक मनीष रावत, ब्लॉक प्रमुख राम बक्श रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जायसवाल, दीपक शुक्ला, गोविंद प्रसाद, कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, चेयरमैन मीना राजपूत, अनूप श्रीवास्तव, नवनीत पाण्डेय, निशा रावत, प्रथम चेयरमैन अवधेश श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, हरिओम शुक्ला, उपेंद्र त्रिपाठी, आलोक जायसवाल, अनूप बाजपेई, विवेक मिश्र , आदित्य त्रिपाठी, प्रवीण अवस्थी, अंकित जैन, रोहित भारती, आसिफ मुशीर,राकेश गुप्ता, सोनू शुक्ला, आरडी वर्मा गुरु जी, कमल किशोर पांडेय, नरेश, भूपेंद्र सिंह, लवकुश राजपूत, रजत त्रिपाठी, प्रदीप राजपूत, शशांक मिश्र, एपी गौतम, संतोष कौशल (रिंकू) ,, लवी वर्मा समेत हजारों की संख्या के महिला एवम पुरुष मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ