अपर पुलिस महानिदेशक ( A.D.G ( Law & order )
( परिक्षेत्र — लखनऊ )
विषय : — मेरे व मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने से संबंधित , रेपिस्ट विवेक व उसके परिवारी जनों द्वारा लगातार दी जा रही हत्या की धमकियों से संबंधित , स्थानीय पुलिस प्रशासन की मूकबधिरता से संबंधित
श्रीमन, प्रार्थिनी एक क्षात्रा है जिसको अपने जाल में फंसा कर लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व विवेक गुप्ता पुत्र...........( Address ) ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कृत्य का अपराध कारित किया जिसके संदर्भ में प्रार्थिनी ने गौतमपल्ली थाने में अपराध संख्या 0088 (376,323,506,504,) मुकदमा पंजीकृत कराया जिसकी विवेचना प्रेम शंकर पांडेय (इंस्पेक्टर) द्वारा की गईं, अभियुक्तों को पूरी तरह से पुलिस का प्रश्रय मिला , क्योंकि अभियुक्त पैसे और प्रभाव वाले थे । प्रार्थिनी ने जितने भी साक्ष्य विवेचक
को दिए , सबको नजरंदाज कर , किसी का भी संकलन किए बिना विवेचना में विवेक व उसके परिवारीजनों को पूरी तरह से लाभ पहुंचाया गया , नाम निकाल दिए गए , आरोपी को अंतरिम जमानत भी मिल गई , जिसके कारण उक्त विवेक व उसका परिवार अब मुकदमा वापस लेने का मेरे व मेरे परिवार पर दबाव बना रहे हैं, साथ ही लोगों और अपने गुर्गों से हत्या कराने की बार बार धमकी दे रहे हैं, मैं और परिवार भयंकर सदमे में है, बाहर निकलने में भयभीत है , हमें पूरी आशंका है की विवेक व उसके पिता हमारी हत्या करा सकते है, लेकिन स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से दुराचारीयों को अभी तक प्रश्रय देने में लगा हुआ है, इनसे हमें न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।
ज्ञातव्य हो की प्रार्थिनी ने इस मामले में पुलिस द्वारा अपूर्ण और असंगत तथ्यों के साथ लगाए गए आरोपपत्र की पुनः विवेचना कराए जाने हेतु न्यायालय में वाद प्रस्तुत भी किया हैं।
अतः आप श्रीमान से न्याय की अपेक्षा करते हुए प्रार्थिनी आपसे प्रार्थना करती है की मेरे व मेरे परिवार को यथाशीघ्र सरकारी सुरुक्षा प्रदान की जाए , साथ ही भ्रष्ट और अन्याई विवेचक के संपूर्ण मामले में भूमिका की जांच विशेष जांच दल द्वारा कराने की कृपा करें
यदि हमें सुरुक्षा मिलने के पूर्व मेरे व मेरे परिवार के किसी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना / हत्या होती है तो इसके जिमेदार विवेक व उसके परिवार के साथ साथ स्थानीय थाना पुलिस अधिकारियों को बनाया जाए , इनको भी विधिक कार्यवाही (F.I.R) में शामिल किया जाए
कॉपी टू सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया,
राष्ट्रीय महिला आयोग
ह्यूमन राइट्स
प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया
डी जी पी (यू पी )
मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रार्थिनी:—
आयुषी
( पुत्री ; रमेश कुमार )
श्याम स्वाद अलीगंज
Hno :254 near bhargav building, new colony jiamau Lucknow
0 टिप्पणियाँ