शिया समुदाय ने हज़रत इमाम अली अ.स की शहादत के मौके पर मजलिस ए अज़ा मुनक़ीद की

 


शिया समुदाय ने हज़रत इमाम अली अ.स की शहादत के मौके पर मजलिस ए अज़ा मुनक़ीद की

बदायूं। दामादे रसूल अल्लाह शेरे खुदा हज़रत इमाम अली अ.स की शहादत की याद में जुमेरात को 21वी रमज़ान का जुलूस व मजलिस ए अज़ा सय्यदबाड़ा स्थित मस्जिदुल मुत्तक़ीन से इमामबाड़ा मुत्तक़ीन तक निकाला गया। जबकि 18 रमज़ान से शबो का आगाज़ होते ही हर तरफ से, घरो से, इमामबाड़ों से, या अली मौला, हैदर मौला की सदाए गूँजने लगी। डॉ अमीर हसन आबिदी ने बताया कि मंगलवार सुबह 21वी रमज़ान का जुलूस व मजलिस को आली जनाब मौलाना सय्यद क़ासिम हुसैन ज़ैदी इमाम ए जुमा ने संबोधित किया। 


बादे मजलिस शबीए ताबूत मौलाए क़ायनात अली इब्ने अबितालिब अ.स की ज़ियारत कराई गई। मौलाना ने कहा कि 19 रमज़ान फ़ज्र की नमाज़ में अब्दुल रहमान इब्ने मुलजिम ने मौला अली के सिर पर इराक स्थित मस्जिद ए कूफ़ा में ज़हर से तर तलवार मारी गई। 21 रमज़ान को मौला शहीद हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ